Advertisement
राशन कार्ड के लिए विभाग का चक्कर काट रहे लाभुक
देवघर : जिले के दर्जनों ग्रामीण राशन कार्ड बनाने व नाम में सुधार समेत अन्य कामों के लिए पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण जिला अापूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीण हर दिन 20-40 किमी दूरी तय कर कार्यालय पहुंचते हैं तो लिंक फेल होने तो कभी किसी दूसरे बहाने से उन्हें लौटा दिया […]
देवघर : जिले के दर्जनों ग्रामीण राशन कार्ड बनाने व नाम में सुधार समेत अन्य कामों के लिए पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण जिला अापूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीण हर दिन 20-40 किमी दूरी तय कर कार्यालय पहुंचते हैं तो लिंक फेल होने तो कभी किसी दूसरे बहाने से उन्हें लौटा दिया जाता है. किसी को एक महीने बाद तो किसी को 15 दिन तो किसी को एक सप्ताह बाद आने की बात कही जाती है.
एक लाभुक ने बताया कि उसके राशन कार्ड पर बच्चे व पति का नाम है, लेकिन उसका ही नाम गायब है. नाम चढ़ाने के लिये दस दिनों से चक्कर काट रहे हैं. कभी पार्षद के पास जाने को कहा जाता है तो कभी कुछ दिन का समय देकर लौटा देते हैं. नया कार्ड बनना भी पूरी तरह से बंद है.
कैसे बनाएं राशन कार्ड
अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है. तो सरकार के द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार सारे जरूरी कागजात को संलग्न करते हुए पंचायत निवासी मुखिया से संपर्क करें व निगम व पालिका क्षेत्र निवासी अपने वार्ड पार्षद से मिलकर कागजात पर उनकी अनुशंसा करा कर विभाग को उपलब्ध कराएं.
उसके बाद विभागीय जांच के उपरांत आपका कार्ड बनेगा. अगर विभाग के चक्कर से बचना है तो विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement