देवघर : डॉ निशिकांत दुबे चुने गये सर्वश्रेष्ठ सांसद, मिला लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2018
14 Sep, 2018 8:26 am
विज्ञापन

देवघर : लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2018 के लिए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का चयन बेस्ट सांसद के रूप में हुआ है. दिल्ली में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह में डॉ दुबे को इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. डॉ दुबे को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के हाथों यह पुरस्कार दिया जायेगा. लोकमत पार्लियामेंट्री […]
विज्ञापन
देवघर : लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2018 के लिए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का चयन बेस्ट सांसद के रूप में हुआ है. दिल्ली में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह में डॉ दुबे को इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. डॉ दुबे को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु के हाथों यह पुरस्कार दिया जायेगा. लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड की ज्यूरी कमेटी ने डॉ निशिकांत दुबे के नाम का चयन किया है.
डॉ मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षतावाली इस कमेटी में डॉ फारुख अब्दुल्ला, प्रो सौगत रॉय, प्रफुल पटेल, डी राजा, डॉ सुभाष कश्यप, एचके दुआ, रजत शर्मा, विजय दारदा व हरिश गुप्ता हैं. सांसद डाॅ दुबे को यह पुरस्कार प्रजातांत्रिक व संसदीय प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए दिया जायेगा. लोकमत ग्रुप ऑफ न्यूज पेपर के चेयरमैन विजय दारदा ने डॉ दुबे को सूचित कर कहा है कि आपका परफॉरमेंस प्ररेणास्रोत है, इससे सांसदों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लोकमत ग्रुप आपके चयन पर हर्ष व्यक्त करती है.
यह सम्मान गोड्डा की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को है, जिन्होंने दो बार मुझे सांसद चुना है. माता-पिता का आशीर्वाद, साथ ही पत्नी व बच्चों के सहयोग से मुझे यह सम्मान मिला है. गोड्डा की जनता को यह पुरस्कार समर्पित.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Tags
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










