देवघर : अजय की आत्महत्या के बाद मां छाया देवी ने बताया कि बड़े बेटे विजय की करीब चार महीने पूर्व ही शादी की थी. उसके बाद से अजय भी अपनी शादी कराने कह रहा था, जिस पर उन्होंने बताया कि अगले लगन में उसकी भी शादी करा दी जायेगी. तभी से अजय नीचे के कमरे व दुकान में ही अलग रहने लगा था.
अकेले वह अलग खाना बनाकर खाता था. इस कारण वह अवसाद में भी रहता था. इधर, करीब एक महीने से वह शराब भी पीने लगा था. जब मां व भाई के साथ में रहते थे, तब आठ बजे रात तक घर चला आता था. मां-भाई से मनमुटाव के बाद से वह मनमौजी हो गया था और घर आने में भी देर करने लगा था. अवसाद में आने के बाद से ही उसे काफी गुस्सा भी आने लगा था. आठ दिन पूर्व अपना एक स्मार्ट मोबाइल फोन व तीन दिन पूर्व कंप्यूटर का मॉनिटर तोड़ लिया था. उसके कमरे में अगर कभी मां झांकती थी तो उस पर भी वह गुस्से में आ जाता था.
अजय के पास पिस्तौल गोली कहां से आया पुलिस कर रही जांच
घर, परिवार व आस-पड़ोस के सभी लोग बता रहे थे कि अजय बहुत ही अच्छा लड़का था. कभी उसके परिवार में किसी को पिस्तौल-गोली के बारे में पता तक नहीं था. चरित्र के मामले में भी वह अच्छा था और उसका कभी भी आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं रहा. इसके बावजूद उसके पास पिस्तौल-गोली आयी कहां से, सभी इस पर आश्चर्य कर रहे थे. पुलिस इस बिंदु की गहराई से जांच करने में जुटी है कि अजय को पिस्तौल-गोली कहां से उपलब्ध हुआ. अजय के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं उसके बेड पर पड़े पिस्तौल, गोली, खोखा व उसकी दो मोबाइल जब्त कर थाना ले गयी.
1350 बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकेंगे गरीब परिवार
जिले के चिह्नित 19 प्राइवेट अस्पतालों में योजना का लाभ लाभुकों को दिया जायेगा
झारखंड में 57 लाख परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा
देवघर जिले में चिह्नित प्राइवेट अस्पताल
अस्पताल का नाम पता
अक्षय जीवन सिंडिकेट बैंक देवघर के समीप
बाबा बैद्यनाथ क्लिनिक बैद्यनाथ हेल्थ सेंटर, बाजला कॉलेज के समीप
बैद्यनाथ चिकित्सालय डढ़वा ब्रिज के समीप, बेलाबगान
बैद्यनाथ सेवा सदन बाजला कॉलेज रोड, एसबीआइ के समीप
बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय बाजला कॉलेज के समीप
बैद्यनाथ हेल्थ सेंटर बाजला कॉलेज, इलाहाबाद बैंक के सामने
चाइल्ड केयर सेंटर बाजला चौक के समीप
दत्ता-दीप्ति सत्संग चेरीटेबुल हॉस्पिटल सत्संग नगर
हरि उमेश मेटरनिटी बाजला कॉलेज के समीप
होप न्यूरोकेयर एंड केयर डॉयग्नोस्टिक कास्टर टाउन देवघर
कल्याणी क्लिनिक बाजला कॉलेज के समीप
मां गायत्री हेल्थ सेंटर सरकारी बस स्टैंड के समीप
मेधा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कुंडा देवघर
पलक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल संत फ्रांसिस स्कूल रोड देवघर
पार्वती क्लिनिक एंंड रिसर्च सेंटर नगर निगम के सामने, जसीडीह रोड
पार्वती मातृ सदन बाजला कॉलेज रोड, एसबीआइ के समीप
शिवलोक सर्जिकल हॉस्पिटल कास्टर टाउन, देवघर
सुधीर हॉस्पिटल पुरनदाहा पुल, देवघर
सूर्या क्लिनिक जननी डीएवी स्कूल के समीप, बाजला चौक
विनायक हॉस्पिटल कास्टर टाउन, देवघर
