Advertisement
शौचालय निर्माण अधूरा छोड़ की खानापूर्ति
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर सरकार की विशेष नजर है. विधायकों को अपने मद का 50 लाख रुपये प्रत्येक वर्ष शौचालय निर्माण में खर्च करना है, लेकिन विधायक मद के शौचालय की योजना में भी खानापूर्ति हो रही है. देवघर विधायक नारायण दास ने छात्राओं की सुविधा के लिए शहर […]
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर सरकार की विशेष नजर है. विधायकों को अपने मद का 50 लाख रुपये प्रत्येक वर्ष शौचालय निर्माण में खर्च करना है, लेकिन विधायक मद के शौचालय की योजना में भी खानापूर्ति हो रही है. देवघर विधायक नारायण दास ने छात्राओं की सुविधा के लिए शहर के मातृ मंदिर बालिका विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.5 लाख रुपये का शौचालय की स्वीकृति विधायक मद की योजना से दी.
कार्यकारी एजेंसी एनआरइपी को शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन एनआरइपी ने ठेकेदार को पेटी पर शौचालय निर्माण सौंप दिया. इस कारण ठेकेदार जैसे-तैसे शौचालय तैयार कर खानापूर्ति कर दी. शौचालय के पाइप से सेप्टिक टैंक तक कनेक्शन नहीं किया गया है. टंकी को ढक्कन से नहीं ढका गया है, इससे हादसा भी होने की संभावना है.
पाइप का कनेक्शन नहीं रहने से शौचालय का नियमित रूप से उपयोग नहीं होता है. शौचालय में वाटर कनेक्शन भी नहीं किया गया है. बताया जाता है कि विभाग के अभियंता अक्सर विधायक मद की योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग नहीं करते हैं. पेटी के ठेकेदार के जिम्मे काम छोड़ देते हैं, जिससे काम की गुणवत्ता खराब हो जाती है.
नौवीं व 10वीं में छह सौ छात्राएं हैं नामांकित
मातृ मंदिर गर्ल्स हाइस्कूल के प्राचार्य राजनारायण खवाड़े ने कहा कि स्कूल कम्पाउंड में विधायक फंड से शौचालय का निर्माण किया गया है. इसमें ठेकेदार ने बेहद घटिया काम किया है. शौचालय को वाटर पाइप से बिना कनेक्ट किये छोड़ दिया है. साथ ही सेप्टिक टैंक पर स्लैब भी नहीं ढका है. कुल मिलाकर पैसे की हेराफेरी की गयी है.
नतीजा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी जानकारी विभागीय पदाधिकारियों को पत्र के जरिये दी गयी है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में नौवीं व 10वीं के दो अलग-अलग सेक्शन में लगभग 600 छात्राएं पढ़ती हैं. बिना उद्घाटन के विधायक के नाम वाला शिलापट भी स्कूल में लगा दिया गया है. इसकी मुझे जानकारी तक नहीं है.
इससे पहले श्रावणी मेला में बाहर से आये पुलिसकर्मियों को स्कूल में आवासन किये जाने व शौचालय का उपयोग करने से पूरा स्कूल परिसर में गंदगी फैल गयी है. इससे अध्यापन कार्य में बाधा पहुंच रही है. इसकी भी शिकायत विभागीय पदाधिकारियों से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement