29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर स्कूल की स्वच्छता पर बनायी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

देवघर : सीनियर रिसर्च एसोसिएटेड हैदराबाद की टीम गुरुवार को जसीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर निरीक्षण के लिए पहुंची. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में लगे स्वच्छता के मानकों की जांच पड़ताल कर बच्चों से जानकारी प्राप्त की. टीम की सदस्यों ने विद्यालय की शिक्षिका व ग्रामीणों से जानकारी ली. विद्यालय […]

देवघर : सीनियर रिसर्च एसोसिएटेड हैदराबाद की टीम गुरुवार को जसीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर निरीक्षण के लिए पहुंची. इस क्रम में टीम के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में लगे स्वच्छता के मानकों की जांच पड़ताल कर बच्चों से जानकारी प्राप्त की. टीम की सदस्यों ने विद्यालय की शिक्षिका व ग्रामीणों से जानकारी ली. विद्यालय में ग्रामीणों का सहयोग व सरकारी मदद किस प्रकार से मिल पायी है. इसकी जानकारी इकट्ठा की.

टीम ने फोन पर प्रघान शिक्षक अरविंद राज जेजवाड़े से संपर्क कर पूर्व की वस्तुस्थिति से अवगत हुये. टीम के सदस्यों ने विद्यालय में स्वच्छता की प्रेरणा के साथ जानकारी में जुटे रहे. ग्रामीणों व शिक्षिका ने टीम को बताया की बीते 2009 के बाद से ही विद्यालय में एक-एक कर विकास व स्वच्छता कार्य शुरू किया गया. इसके लिए शिक्षक अरविंद राज व बच्चों के अभिभावकों ने स्वच्छता की दिशा में काम किये. टीम के सदस्यों प्रियंका डोगरा पाटकर व निभा ने बताया कि आगामी 18 सितंबर को दिल्ली में आयोजित स्वच्छ विद्यालय समारोह के दौरान विद्यालय की तस्वीर व वीडियो को प्रर्दशनी में दिखायी जायेगी. टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से बच्चों के स्वच्छता से संबंधित विधि विषयों पर जानकारी ली. साथ ही सभी मानकों को समझ कर बच्चों से व्यावहारिक ज्ञान व स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें