अपना केस मजबूत करने का वन विभाग पर लगाया आरोप
Advertisement
वन कर्मियों ने पिलर हटा कर अपनी जमीन में गाड़ दिया पुनासी नहर मामला
अपना केस मजबूत करने का वन विभाग पर लगाया आरोप जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने की शिकायत देवघर : पुनासी नहर की खुदाई को लेकर जल संसाधन विभाग व वन विभाग की टकराहट खुल कर सामने आ गयी है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चंद्रकांत पांडेय ने जसीडीह थाना में वन कर्मियों […]
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने की शिकायत
देवघर : पुनासी नहर की खुदाई को लेकर जल संसाधन विभाग व वन विभाग की टकराहट खुल कर सामने आ गयी है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चंद्रकांत पांडेय ने जसीडीह थाना में वन कर्मियों के खिलाफ दी है. इसमें जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में गाड़े गये पिलर को हटाकर अंदर वन भूमि में गाड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सोमवार को जल संसाधन विभाग की टीम जसीडीह के फुटहाबांध मौजा में पुनासी नहर के कार्य स्थल पर निरीक्षण में पाया कि जल संसाधन विभाग की चिह्नित जमीन से पिलर को उखाड़कर वन विभाग की जमीन के बिल्कुल अंदर गाड़ दिया गया है. कुल 13 पिलर को पूर्व से पुनासी नहर के लिए चिह्नित जमीन से हटाकर वन भूमि के अंदर गाड़ा गया है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने इसकी सूचना पहले वरीय अधिकारियों को दी, उसके बाद जसीडीह थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी.
केस को प्रभावित करने का लगाया आरोप
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता श्री पांडेय ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि नहर के लिए चिह्नित जमीन पर गाड़े गये पिलर को वन कर्मियों ने उखाड़कर वन भूमि के दायरे में बिल्कुल अंदर गाड़ दिया है, ताकि यह साबित हो सके कि उनकी जमीन पर जल संसाधन विभाग के जबरन द्वारा पिलर गाड़ा गया है. सहायक अभियंता के अनुसार पूर्व में वन विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग व ठेकेदार किये गये केस को प्रभावित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है.
थाना प्रभारी ने कहा
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने लिखित शिकायत में वन कर्मियों पर पिलर इधर से उधर करने का आरोप लगाया है. इस मामले में मंगलवार को दोनों विभाग के पदाधिकारियों की आपसी बैठक होने वाली है. बैठक के बाद दोनों विभाग के पदाधिकारी के साथ पुलिस फुटहाबांध स्थल की जांच में जायेगी, उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी. फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है.
– डीएन आजाद, थाना प्रभारी, जसीडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement