27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मरक्षिणी सभा ने धर्मशाला में किया गृह प्रवेश

देवघर : बाबाधाम में शिवगंगा तट पर स्थित प्राचीन भट्टर धर्मशाला पंडा धर्मरक्षिणी सभा का होने के बाद उनका गृह प्रवेश किया गया. शुक्रवार को शुभ तिथि पर सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यह ढोल, ढाक की थाप पर आसपास के विभिन्न गलियों से होते हुए […]

देवघर : बाबाधाम में शिवगंगा तट पर स्थित प्राचीन भट्टर धर्मशाला पंडा धर्मरक्षिणी सभा का होने के बाद उनका गृह प्रवेश किया गया. शुक्रवार को शुभ तिथि पर सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यह ढोल, ढाक की थाप पर आसपास के विभिन्न गलियों से होते हुए भट्टर धर्मशाला पहुंची. धर्मशाला में ध्वजारोहण के साथ सभा ने विधिवत दखल ली. लोगों ने इसे सभा की उपलब्धि करार दिया.
धर्मशाला में रुद्राभिषेक
शोभा यात्रा के बाद धर्मशाला के ऊपरी तल पर हॉल में सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में संकल्प कर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा उपस्थित रहे. जय शिव, हर हर महादेव से पूरा धर्मशाला गुंजायमान होता रहा. इस अवसर पर भट्टर धर्मशाला सहित धर्मरक्षिणी के सभी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया.
शाम में ब्राह्मण भोजन
शाम सात बजे ब्राह्मण भोजन का आयोजन कराया गया. इसमें सभी लोगों को सात्विक भोजन कराया गया. सभी को दक्षिणा करायी गयी.
धर्मशाला में कई सुविधाएं
भट्टर धर्मशाला का निर्माण विक्रम संवत 1974 में किया गया था. शिवगंगा तट पर 12 हजार वर्ग फिट में स्थित इस धर्मशाला का निर्माण हरि किशन दास, पन्ना लाल भट्टर व राम रतन दास ने भक्तों के ठहरने के लिए कराया था. इस भवन में बड़े व छोटे कमरे की संख्या 14 है व ऊपर में चार रसोई घर व बड़ा हॉलनुमा रसोई है. पानी के लिए कुआं व बोरिंग की सुविधा है.
हवादार बरामदे में एक साथ करीब एक हजार कांवरिये आराम कर सकते हैं. इसमें अब सभा की ओर से यात्रियों को ठहरने के बेहतर इंतजाम की व्यवस्था को बहाल की जायेगी.
ये थे मौजूद
सभा के वरीय उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, मंत्री निताय चांद झा, संजीव जेजवाड़े, समाजसेवी चंदन भारद्वाज, नंद लाल मिश्र, सच्चिदानंद झा, संजय नारायण मिश्र, बुआ सरेवार, दीपक ठाकुर, बनारस के पुरोहित बब्बू पंडा, लड्डू बलियासे, पूर्व उपाध्यक्ष लल्लो जजवाड़े, कन्हैया खवाड़े, पप्पू कुंजीलवार, पप्पू फलाहारी, सुधीर नंद झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें