Advertisement
मंदिर खाली-खाली, सड़कों पर जाम, श्रावणी मेला खत्म भी नहीं हुआ कि मंदिर मोड़ पर लगने लगी बस
देवघर : श्रावणी मेला में भले ही कांवरियों की भीड़ में कमी आयी है, पर देवघर के लोगों को अब भी जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. फिलहाल, कांवरियों की तादाद कम होते देख प्रशासन राहत की सांस ले रहा है, पर शहरवासियों को कहीं भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. ट्रैफिक […]
देवघर : श्रावणी मेला में भले ही कांवरियों की भीड़ में कमी आयी है, पर देवघर के लोगों को अब भी जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. फिलहाल, कांवरियों की तादाद कम होते देख प्रशासन राहत की सांस ले रहा है, पर शहरवासियों को कहीं भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. ट्रैफिक जिला घोषित देवघर में श्रावणी मेला के मद्देनजर अलग से यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
फिर भी हर जगह जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि प्रशासन केवल मेला में कांवरियों को नियंत्रित करने भर ही सारी मशक्कत कर दी, और अब इतनी बेफिक्र है कि शहरवासियों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. प्राइवेट बस स्टैंड फव्वारा चौक से पानी टंकी रोड, मंदिर मोड़ तक तो दिनभर में कई बार जाम लगता-छूटता रहता है.
श्रावणी मेला समाप्त भी नहीं हुआ कि मंदिर मोड़ के समीप एक लाइन से यात्री बस सड़क पर ही पार्किंग होने लगे. वहीं मंदिर मोड़ के समीप कंस्ट्रक्शन कराने वालों ने सड़क पर ही गिट्टी, बालू व सीमेंट गिरा रखा था. इससे देवघर-दुमका मार्ग पर दिनभर जाम लगा रहा. दोनों तरफ से आ रही वाहनों से वहां जाम लगना ही था. बगल में यातायात के पदाधिकारी, जवान ड्यूटी पर भी थे. बावजूद पूरे मामले में वे लोग अनदेखा करते रहे. मार्ग पर दिनभर लंबा जाम लगा रहा. बावजूद यातायात के कोई वरीय पदाधिकारी जाम हटाने के लिये नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement