Advertisement
नाबालिग बेटी की हत्या कर शव नदी में गाड़ा
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के सुथनियां गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन दिन पहले एक 15 वर्षीय लड़की की हत्या कर लड़की का शव नदी में गाड़ दिया गया था. हत्या का आरोप लड़की के माता-पिता पर ही लगा है. सोमवार को नदी की ओर से काफी दुर्गंध आने […]
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के सुथनियां गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन दिन पहले एक 15 वर्षीय लड़की की हत्या कर लड़की का शव नदी में गाड़ दिया गया था. हत्या का आरोप लड़की के माता-पिता पर ही लगा है. सोमवार को नदी की ओर से काफी दुर्गंध आने पर कुछ ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. इस दौरान एक व्यक्ति को शव का पैर दिखा.
इसकी सूचना गांव में दी. इसके बाद आनन-फानन में लड़की के माता-पिता कुछ लोगों की मदद से शव को निकालकर किसी अन्य स्थान पर ले जा रहे थे. तभी गांव के चौकीदार पहुंचे व थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार पांडेय को सूचना दी. थाना प्रभारी व 20 सूत्री सदस्य राजेंद्र भोक्ता नदी के पास पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस लड़की की मां मंजू देवी को पूछताछ के लिए रिखिया थाना लेकर आयी. चौकीदार के बयान पर रिखिया थाना में लड़की के पिता खूबलाल सिंह व मां मंजू देवी पर हत्या कर शव को छुपाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. माता-पिता पर आरोप है कि लड़की महतवाईनडीह गांव में ट्यूशन पढ़ती थी. इस दौरान एक लड़के प्रेम हो गया था. लड़की उस लड़के से शादी करना चाहती थी. परिजनों ने मना किया, तो घर से भाग गयी थी व कुछ दिन पहले वापस घर आयी थी.
माता-पिता को बेटी के चरित्र को लेकर समाज के लोग ताना मार रहे थे. समाज से ताना सुन-सुनकर वे लोग तंग आ चुके थे. इसके बाद बेटी की हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया. पुलिस समाज के ऐसे लोगों को भी चिह्नित करने में लगी है, जिसके ताना मारने व उकसाने पर माता-पिता को यह कदम उठाना पड़ा. समाज के लोगों को किसी लड़की के चरित्र को लेकर ताना मारने का अधिकार नहीं है, यह पूरी तरह अनुचित है.
माता व पिता पर हत्या का मामला दर्ज, मां हिरासत में
घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था. चौकीदार के बयान पर लड़की के माता-पिता पर हत्या व शव छुपाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. माता-पिता अपनी बेटी का हत्या कर शव को छुपा रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अनुसंधान में पूरा मामला साफ हो जायेगा.
– डॉ संतोष कुमार पांडेय, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement