मेहरमा, राजमहल सहित बिहार के इलाके के कोल ब्लॉक आवंटित
Advertisement
गोड्डा में बीसीसीएल का जीएम कार्यालय
मेहरमा, राजमहल सहित बिहार के इलाके के कोल ब्लॉक आवंटित अगस्त या सितंबर में रखी जाएगी कार्यालय की आधारशिला गोड्डा : गोड्डा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब गोड्डा के मेहरमा में बीसीसीएल का महाप्रबंधक कार्यालय खुलेगा. इस आशय का निर्णय बीसीएल और कोल इंडिया प्रबंधन ने लिया है. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद […]
अगस्त या सितंबर में रखी जाएगी कार्यालय की आधारशिला
गोड्डा : गोड्डा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब गोड्डा के मेहरमा में बीसीसीएल का महाप्रबंधक कार्यालय खुलेगा. इस आशय का निर्णय बीसीएल और कोल इंडिया प्रबंधन ने लिया है. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दी. सांसद ने बताया कि कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा व बीसीसीएल के चेयरमैन एके सिंह के साथ दिल्ली में उनकी बैठक हुई. इसके बाद मेहरमा में बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय खोलने की सहमति बनी है. चेयरमैन द्वय ने बताया कि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है. कार्यालय का शिलान्यास आगामी अगस्त या सितंबर माह में किसी भी दिन होगा.
गोड्डा में बीसीसीएल…
2021 में कोयला उत्खनन शुरू हो जायेगा : ज्ञात हो कि गोड्डा के मेहरमा सहित पूरे राजमहल व तीन जिले को मिला कर बिहार सहित व्यापक क्षेत्र में बीसीसीएल को एक बड़ा कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है. कोल ब्लॉक से 2021 में कोयला उत्खनन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. इस बीच कोयला उत्खन्न से लेकर मिट्टी टेस्ट का काम भी पूरा हो गया है. गोड्डा में महाप्रबंधक कार्यालय खुल जाने से इस इलाके के लोगों के लिए रोजगार व व्यवसाय की संभावनाएं बढ़ जायेगी. आने वाले दिन में गोड्डा राज्य ही नहीं पूरे देश भर में अपनी पहचान बना पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement