देवघरः अंबेदकर पुस्तकालय सह वाचनालय में वन टू फाइव टेट पास पारा शिक्षक/गैर पारा शिक्षकों ने महती बैठक हुई. इसमें टेट पास शिक्षकों के एक साल पूरा होने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने पर क्षोभ जताया गया. तीन जून को डीसी, जिला उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को सामूहिक रूप से एक आवेदन देने का निश्चय किया गया.
इसमें शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरा कर टेट पास शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करने की अपील की जायेगी. अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन करने की धमकी दी है. बैठक में कामेश्वर कुमार दास, किशोर कुमार रजक, ललीता कुमारी, आशा कुमारी, कपिलदेव दास, ललन कुमार, निरोज दास, संजय दास, धनंजय दास,चंदन कुमार दास, मिथिलेश दास, रागिनी कुमारी, अर्चना झा, सरिता भारती, प्रीति सिंह, निखेश्वर दास, संतोष कुमार झा, तुषा कुमारी, दिनेश कुमार मंडल, संगीता कुमारी, माधुरी सिन्हा, मो अमाजद, संजु कुमार, नयन तारा सोरेन, राजेंद्र प्रसाद राय, संजना कुमारी, उत्तमा कुमार, बैजन पाल, सुबल कुमार दास, किशोर राय, राज किशोर दास, गणोश मंडल आदि उपस्थित थे.