Advertisement
अधिकारियों को तीन घंटे सभा कक्ष में रखा बंद
पीरपैंती : पंचायत समिति के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में बैठक शांतिपूर्ण माहौल में ही शुरू हुई. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. बीडीओ सुनील कुमार पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दे रहे […]
पीरपैंती : पंचायत समिति के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में बैठक शांतिपूर्ण माहौल में ही शुरू हुई. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. बीडीओ सुनील कुमार पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे.
इसी दौरान विधान पार्षद प्रतिनिधि बबलू यादव, मुखिया उषा देवी व अन्रू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से आवास सहायकों द्वारा अवैध वसूली किये जाने का मुद्दा उठाया. बीडीओ इसका जवाब दे ही रहे थे कि प्रमुख, जिप सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य हंगामा करते हुए बाहर निकल गये. जनप्रतिनिधियों ने बाहर से सभा कक्ष के गेट की कुंडी लगा दी. इससे बीडीओ, सीओ, डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य पदाधिकारी अंदर बंद हो गये. इसके बाद जनप्रतिनिधि बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाने लगे.
इसी बैठक में भाग लेने आये विधायक रामविलास पासवान भी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हो गये. वह डीएम, डीडीसी व एसडीओ से प्रखंड कार्यालय आने और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग करने लगे.पदाधिकारियों को सभाकक्षा में बंद कर बाहर से लगा दिया दरवाजा : करीब तीन घंटे तक हंगामे भरा माहौल रहा. इसके बाद एसडीओ सुजय कुमार सिंह, डीसीएलआर रवि चौहान व पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती पहुंचे. उन्होंने सभा कक्षा की कुंडी खोली और अंदर बंद किये गये अधिकारियों को बाहर निकाला.
एसडीओ ने जप्रतिनिधियों के साथ की बैठक : इसके बाद एसडीओ ने बीडीओ के वेश्म में जनप्रतिनिधियो के पांच सदस्यीय प्रतिनधिमंडल के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. तीनों अधिकारियों के साथ बीडीओ व सीओ भी थे. प्रमुख, जिप सदस्य पप्पू यादव व परबेज आलम, जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पवन यादव, अरविंद साह, बबलू यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने अधिकारियों को कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी. इसपर बीडीओ ने भी अपना पक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement