14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाट्सएप ग्रुप पर 22 कांवरियों की मौत की फर्जी खबर से पुलिस-प्रशासन परेशान

देवघर : एक वाट्सअप ग्रुप पर वायरल मोहनपुर थाना क्षेत्र में बस दुर्घटना में 22 कांवरियों की मौत संबंधी फर्जी खबर से देवघर पुलिस-प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा दिनभर परेशान रहा. एसपी, सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों व विभिन्न मीडिया संस्थान को इस सिलसिले में दिनभर फोन आते रहे. सभी स्रोतों से पता करने पर दुर्घटना […]

देवघर : एक वाट्सअप ग्रुप पर वायरल मोहनपुर थाना क्षेत्र में बस दुर्घटना में 22 कांवरियों की मौत संबंधी फर्जी खबर से देवघर पुलिस-प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा दिनभर परेशान रहा. एसपी, सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों व विभिन्न मीडिया संस्थान को इस सिलसिले में दिनभर फोन आते रहे. सभी स्रोतों से पता करने पर दुर्घटना की पुष्टि नहीं हुई.
जानकारी हुई कि ऐसी कोई दुर्घटना देवघर इलाके में नहीं हुई है. इस तरह की फर्जी खबरें विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर महीनों से वायरल हो रही है. आश्चर्य की बात यह है कि वाट्सएप ग्रुप में वायरल खबर के साथ बस व लाल वस्त्र पहने कांवरियों के फर्जी फोटो भी डाले गये हैं.
जांच-पड़ताल के बाद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. एसपी ने नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर वाट्सएप ग्रुप पर खबर फारवर्ड करने वाले को चिह्नित कर मामला दर्ज करने कहा. ऐसी भ्रामक खबर वायरल करने वाले वाट्सएप ग्रुप को चिह्नित कर लिया गया है. उक्त ग्रुप में जिसने फर्जी दुर्घटना की खबर फारवर्ड की है, उसे भी पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. भ्रामक व फर्जी खबर फारवर्ड करने वाले के खिलाफ नगर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. बाद में वाट्सएप ग्रुप के एडमिन भी कार्रवाई के दायरे में आयेंगे. इस फर्जी खबर को लेकर स्वास्थ्य निदेशालय रांची से सिविल सर्जन ऑफिस देवघर को कॉल आया और डिटेल्स जानकारी मांगी गयी थी. कुछ देर तक स्वास्थ्य महकमा भी परेशान रहा. बाद में वास्तविकता का पता कर स्वास्थ्य निदेशालय को अवगत कराया गया. इसी खबर को लेकर दुमका के जिलाधिकारी का भी फोन देवघर एसपी को आया था और मामले की जानकारी मांगी जा रही थी.
एएसआइ प्रमोद की शिकायत पर एफआइआर, बमशंकर दुबे बना आरोपित : वाट्सअप पर दुर्घटना का फर्जी समाचार-फोटो पोस्ट करने के मामले में एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले में बमशंकर दुबे को आरोपित बनाया गया. जिक्र है कि फर्जी दुर्घटना की वायरल खबर का सत्यापन मोहनपुर थाना प्रभारी से किया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई दुर्घटना पूर्व में व वर्तमान में मोहनपुर थाना क्षेत्र में नहीं हुई है. देवघर में श्रावणी मेला चल रहा है. रोज लाखों कांवरिया देवघर आते-जाते हैं. इस मैसेज के वायरल होने से देवघर शहर व आसपास के इलाके में अफवाह का बाजार गर्म है. लोग भ्रम की स्थिति में हैं. कांवरियों के बीच असुरक्षा व डर की भावना बन गयी है. इस वायरल मैसेज से सनसनी व्याप्त है, जिससे लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं.
एसपी के निर्देश पर एफआइआर दर्ज, मैसेज फारवर्ड करने वाले बम शंकर दुबे बना आरोपित
एक माह से विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रही है यह खबर
फर्जी दुर्घटना से स्वास्थ्य निदेशालय सहित सिविल सर्जन ऑफिस भी रहा परेशान
दुमका के जिलाधिकारी का भी कॉल आया था देवघर एसपी को
वाट्सएप पर अफवाह फैलाकर प्रशासन समेत आम लोगों को परेशान करना गंभीर अपराध है. सारी जानकारी एकत्र कर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी. वाट्सएप ग्रुप के एडमिन भी कार्रवाई के दायरे में आयेंगे. वाट्सएप पर वायरल फर्जी खबर में राजस्थान के नंबर की दुर्घटनाग्रस्त बस व कांवरियों का फर्जी फोटो पोस्ट किया गया है. आमजन ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आयें. अगर किसी ग्रुप में ऐसी खबर चल रही है तो पूरी डिटेल्स पुलिस को दें. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखते हुए ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करायी जायेगी.
एमएलए ऑफ झारखंड ग्रुप के एडमिन में विधायक इरफान का नाम
सूत्रों के मुताबिक, जिस एमएलए ऑफ झारखंड ग्रुप से 22 की मौत 10 के घायल होने की फर्जी खबर वाट्सएप पर वायरल हुआ, उसके एडमिन जामताड़ा विधायक इरफान हैं. फिलहाल विधायक जी को पुलिस ने आरोपित नहीं बनाया है. वाट्सएप ग्रुप में फर्जी खबर पोस्ट करने वाले को पुलिस द्वारा आरोपित बनाया गया. पूछने पर पुलिस ने बताया कि अनुसंधान में एडमिन भी आरोपित बनाये जाएंगे.
हालांकि साइबर एक्सपर्ट की माने तो जिस वाट्सएप ग्रुप में भ्रामक समाचार वायरल होता है,उसके ग्रुप एडमिन को भी आरोपित बनाने का प्रावधान है. कई महीने पूर्व इसी तरह के एक फर्जी खबर वायरल wकरने में रांची पुलिस द्वारा वाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई की गयी थी.
हम नहीं कई हैं ग्रुप एडमिन : डॉ इरफान
देवघर. जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि एमएलए ऑफ झारखंड के ग्रुप एडमिन सिर्फ हम ही नहीं कई एडमिन हैं. ग्रुप एडमिन में मंत्री डॉ नीरा यादव, मंत्री रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक निर्मला देवी, अजय राय, अख्तर भाई, आनंद, दानिश, जेएमएम के विनोद पांडेय, विक्रम पत्रलेख, बम दुबे आदि शामिल हैं. यह सांसद डॉ निशिकांत दुबे की साजिश है. वायरल घटना की खबर की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें