22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआर मशीन के बगैर शरीर में फंसी गोली निकालना संभवन नहीं

देवघर : संताल परगना सहित सीमावर्ती बिहार के लिए स्वास्थ्य सुविधा के केंद्र देवघर के सदर अस्पताल में एक अदद कंप्यूटर रेडियोग्राफी (सीआर) एक्सरे मशीन नहीं है. श्रावणी मेले की तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग करोड़ों रुपये खर्च करता है, बावजूद जरूरी मशीन तक सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. जबकि इस मशीन के बिना […]

देवघर : संताल परगना सहित सीमावर्ती बिहार के लिए स्वास्थ्य सुविधा के केंद्र देवघर के सदर अस्पताल में एक अदद कंप्यूटर रेडियोग्राफी (सीआर) एक्सरे मशीन नहीं है. श्रावणी मेले की तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग करोड़ों रुपये खर्च करता है, बावजूद जरूरी मशीन तक सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. जबकि इस मशीन के बिना शरीर में फंसी गोली नहीं निकाली जा सकती है.
यह अस्पताल की व्यवस्था की खामियाें काे उजागर कर रही है. दरअसल, शुक्रवार की देर रात बैद्यनाथ लेन में मिथिला भोजनालय के संचालक नरेंद्र कुमार साव के जांघ में गोली मार दी गयी थी. उसे सदर अस्पताल लाये जाने के बाद भी गाेली नहीं निकाली गयी तथा कुंडा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां उसका ऑपरेशन कर गाेली निकाली गयी. यह स्थिति तब है जब श्रावणी मेले को लेकर दर्जनों डॉक्टरों को अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा श्रावणी मेला को लेकर दर्जनों डॉक्टरों को मेला ड्यूटी के लिए बुलाया गया है. बावजूद उसका ऑपरेशन कर गोली नहीं निकाली गयी तथा ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रेफर कर दिया.
ऑपरेशन में होती सीआर मशीन की जरूरत
सदर अस्पताल में सीआर मशीन का नहीं होने कई सवाल भी खड़े करता है. क्या विभाग के पास इतना फंड नहीं है कि एक सीआर मशीन की खरीदारी की जा सके. या फिर जानबूझ कर सीआर मशीन की खरीदारी नहीं की जा रही है. मशीन नहीं रहने के कारण ही ऑपरेशन को अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा नहीं किया जाता है.
साथ ही डॉक्टर ऑपरेशन करने से भी कतराते रहते हैं. सीआर मशीन के माध्यम से मरीज के ऑपरेशन की जगह को स्कैन किया जाता है तथा कंप्यूटर के माध्यम से देखकर उसका ऑपरेशन किया जाता है. एेसे में अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इस तरह की घटना में सिर्फ प्राथमिक उपचार ही किया जा सकता है, ऑपरेशन नहीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel