Advertisement
एक रुपये का सिक्का नहीं लेने वालों की शिकायत डायल 100 पर करें
देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आये कांवरिये द्वारा कांवरिया पथ, रूट लाइन, मेला क्षेत्रों में साफ-सफाई, बिजली, चिकित्सा सुविधा आदि की परेशानी होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को सीधा ट्वीट कर जानकारी दी जा रही है. मुख्यमंत्री को ट्वीट किये जाने पर तत्काल न सिर्फ कार्रवाई हो रही है, बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा री-ट्वीट कर […]
देवघर : श्रावणी मेले में देवघर आये कांवरिये द्वारा कांवरिया पथ, रूट लाइन, मेला क्षेत्रों में साफ-सफाई, बिजली, चिकित्सा सुविधा आदि की परेशानी होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को सीधा ट्वीट कर जानकारी दी जा रही है. मुख्यमंत्री को ट्वीट किये जाने पर तत्काल न सिर्फ कार्रवाई हो रही है, बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा री-ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी भी दी जा रही है.
यहीं नहीं सरकार व प्रशासन के कार्यों की सराहना भी ट्वीट के माध्यम से की जा रही है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार अबतक 50 से ज्यादा ट्वीट कर कांवरियों ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री से की है.
भक्त रजनीश शुक्ला ने ट्वीट किया था कि देवघर व बासुकिनाथ में एक रुपया का सिक्का नहीं लिया जा रहा है. भक्तों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर री-ट्वीट कर जानकारी दी गयी कि श्रावणी मेले में किसी भी तरह की समस्या के लिए आप तुरंत नजदीक के अस्थायी पुलिस थाना (ओपी) या हमारे कंट्रोल रूम नंबर 06432235719 से संपर्क करें. उस दुकानदार की तस्वीर लेकर आप डायल 100 पर शिकायत दर्ज करायें.
मुख्यमंत्री के ट्विटर पर अबतक 50 से अधिक लोगों ने की शिकायत
ट्विटर पर की गयी शिकायत
ट्वीट : सर तिवारी चौक पर श्रद्धालु की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गयी है. कृपया मदद करें.
– दीपक कुमार @Deepakk79543079
री-ट्वीट : तिवारी चौक पर एम्बुलेंस भेज दिया गया है. जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद.
– डीसी देवघर @DCDeoghar
ट्वीट : सदर अस्पताल के रास्ते में बरगाछ के समीप गड्ढा है. जहां एंबुलेंस व अन्य वाहन 24 घंटे चलता है. यहां कभी भी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है.
– राज कुमार@Rajkumar94915434
री-ट्वीट : प्रिय राजकुमार जी, ध्यान आकृष्ट कराने के लिए धन्यवाद. आपकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गयी.
– रघुवर दास@dasraghubar
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement