10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंदी पर रेल प्रशासन रहा अलर्ट

देवघर : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से शुक्रवार को झारखंड व बिहार बंद की घोषणा को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. गुरुवार रात से ही ट्रेनों व स्टेशनों पर विशेष चौकसी देखी गयी. बंदी का आह्वान झारखंड-बिहार स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता अाजाद जी ने किया था. नक्सलियों […]

देवघर : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से शुक्रवार को झारखंड व बिहार बंद की घोषणा को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. गुरुवार रात से ही ट्रेनों व स्टेशनों पर विशेष चौकसी देखी गयी. बंदी का आह्वान झारखंड-बिहार स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता अाजाद जी ने किया था.
नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया गया तथा तीन का बंद की घोषणा की थी. बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष निर्देश देते हुए श्रावणी मेला में पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया था, ताकि यात्रियों व कांवरियों को स्टेशनों व ट्रेनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
चलाया सघन जांच अभियान
जसीडीह स्टेशन व ट्रेनों में एसी केसी नायक के नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जसीडीह, देवघर, तुलसीटांड़, सिमुलतला समेत अन्य स्टेशनों व प्लेटफॉर्म में जांच की गयी. इसके अलावा बिहार जाने वाले ट्रेनों में भी विशेष चौकसी बरती गयी. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला व स्टेशन पर यात्रियों की अधिक भीड़ होने से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. थोड़ा भी शक होने पर उसकी जांच-पड़ताल मेटल डिटेक्टर के माध्यम से करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है.
वहीं स्टेशनों पर स्वान दस्ता से भी जांच पड़ताल करायी जा रही है. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही जिला पुलिस भी बंदी को लेकर तैनात रही. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, एस राम, एसआइ नवीन कुमार, देवनाथ, एस प्रसाद, मनोज कुमार, सी सरकार, दिप्ती, डी दास समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें