20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशमारा ओवरब्रिज पर तीन अपराधियों ने लूटी स्कॉरपियो, गाड़ी समेत पकड़े गये शंभूगंज में

देवघर : रिखिया थानांतर्गत महेशमारा ओवरब्रिज पर से गुरुवार रात में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्कॉरपियो लूट ली. बाद में वे लोग गाड़ी सहित बिहार अंतर्गत बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनीकुशहा गांव के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े. बिहार पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. […]

देवघर : रिखिया थानांतर्गत महेशमारा ओवरब्रिज पर से गुरुवार रात में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्कॉरपियो लूट ली. बाद में वे लोग गाड़ी सहित बिहार अंतर्गत बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनीकुशहा गांव के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े. बिहार पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गाड़ी भी बरामद कर सूचना देवघर अंतर्गत रिखिया पुलिस को दे दी है.
इस संबंध में शंभूगंज थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के समीप निवासी अमन सिंह, बिलासी टाउन निवासी संकेत शर्मा व स्टेशन रोड देवघर निवासी आशीष घोष शामिल है. बेलहर थाना प्रभारी के मुताबिक चालक सहित एक व्यक्ति स्कॉरपियो रोककर महेशमारा ओवरब्रिज के समीप लघुशंका के लिए रुके थे, तभी उक्त तीनों बदमाशों ने मारपीट कर गाड़ी छीन ली और लेकर भाग निकले.
बाद में चालक द्वारा स्कॉरपियो लूटने से संबंधित शिकायत रिखिया थाने में दी गयी. गाड़ी में जीपीएस लगे होने के कारण देवघर पुलिस की मदद से बिहार के उन थानों को अलर्ट किया गया था, जिधर गाड़ी लेकर तीनों बदमाश भाग रहे थे. उसी क्रम में बिहार के शंभूगंज थाने की पुलिस ने गाड़ी समेत तीनों बदमाशों को दबोच लिया.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर रिखिया पुलिस ने किसी तरह की जानकारी देने से इन्कार कर दिया. हालांकि श्रावणी मेला आरंभ भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. पूरे रास्ते में देवघर इलाके में पुलिस की ड्यूटी लगी है, बावजूद बदमाश आराम से गाड़ी लेकर भागने में सफल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें