Advertisement
दुर्घटना में महिला की मौत
देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ स्थित एम्स स्थल के समीप शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार कसुवाडीह गांव निवासी मीना देवी (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक चालक उसके चाचा मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरु पूर्णिमा के […]
देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ स्थित एम्स स्थल के समीप शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार कसुवाडीह गांव निवासी मीना देवी (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक चालक उसके चाचा मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दोनों पूजा करने देवघर आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, सूचना पाते ही मृतक के परिजन देवीपुर पहुंचे व शव सड़क पर रखकर सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ देवीपुर बाजार के पास जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एएसआइ विजय किशोर सिंह, यदुवीर सिंह मौके पर पहुंचे व परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया.
तबतक बीडीओ कौशल कुमार व सीओ राजीव कुमार ने भी फोन पर मृतक के परिजनों से बात कर सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटा लिया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि किशोर यादव, जिप सदस्य महेंद्र यादव, सीताराम यादव व अन्य भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement