देवघर: मोहनपुर प्रखंड के लकड़ीगंज गांव का 10 केबीए का ट्रांसफॉर्मर दो साल से जला पड़ा है. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए दो वर्ष से विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इससे आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष गुरुवार को विद्युत कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन किया.
बजरंगी महथा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभागीय क्रियाकलापों व पदाधिकारियों के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता व कनीय अभियंता का घेरे रखा.
नेतृत्वकर्ता श्री महथा ने बताया कि बिजली के अभाव में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीण को पिछले दो वर्षो से ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन, अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए विभागीय पदाधिकारी ने 10 जून तक ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का भरोसा दिया है. श्री महथा ने कहा कि अगर निर्धारित अवधि तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जाता है तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं झाड़ू व बेलन के साथ विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी.
‘एनटीपीसी द्वारा 10 केबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. लेकिन, वो जल गया है. ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया है कि ट्रांसफॉर्मर आने पर गांव में लगा दिया जायेगा.
– वीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग देवघर