14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में चाचा व चचेरे भाइयों ने की महिला की हत्या

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के झिलुवा चांदडीह गांव स्थित बहियार के एक कुएं में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जम्हा गांव निवासी पार्वती देवी ने अपनी पुत्री रेणु देवी के रूप में की है. मामले की सूचना पाकर जसीडीह […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के झिलुवा चांदडीह गांव स्थित बहियार के एक कुएं में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जम्हा गांव निवासी पार्वती देवी ने अपनी पुत्री रेणु देवी के रूप में की है. मामले की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी डीएन आजाद सहित एसआइ नारद पासवान, एएसआइ संजय रजक, जीके मित्रा व जालेश्वर सिंह पहुंचे.
उन्होंने मृतका का शव ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर पार्वती के बयान पर जसीडीह थाने में रेणु की हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें गोतिया तीतू रात सहित दारोगी रात, लक्ष्मी रात, काशी रात, शशि रात व उमेश रात को आरोपित बनाया गया.
एफआइआर में जिक्र है कि 19 जुलाई को पांच बजे शाम में दोनों मां-बेटी खेत में गोबर फेंकने गयी थी. उसी दौरान सभी आरोपित गाली-गलौज करते हुए वहां पहुंचे. वे लोग बोल रहे थे कि खेत उनलोगों की है, तो कैसे गोबर फेंक रही है. इतने में समझ गयी कि जमीन विवाद में मां-बेटी के साथ मारपीट हो सकती है. किसी तरह पार्वती जान बचाकर भाग निकली, लेकिन रेणु को वे लोग मारपीट करते हुए कहीं ले गये. सुबह में सूचना मिली कि झिलुवा चांदडीह के बहियार स्थित कुएं में एक महिला का शव मिला है.
उसी सूचना पर कुएं के पास आयी, तो देखी कि उक्त शव पुत्री रेणु की ही है. पार्वती का दावा है कि आरोपितों ने मारपीट कर रेणु की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसकी लाश को कुएं में डाल दिया. मां के अनुसार रेणु की शादी लगभग नौ साल पूर्व झिलुवा चांदडीह निवासी हरि यादव के पुत्र सौदागर यादव के साथ हुई थी.
काफी दिनों तक बच्चा नहीं होने के कारण ससुरालवालों ने पंचायती कर उसे छोड़ दिया था. ससुराल वालों द्वारा छोड़ने के बाद वह लगभग तीन चार माह से अपने मायके जम्हा में ही रहती थी. वहीं उसके चाचा व चचेरे भाई की नजर उसकी जायदाद पर थी. मां ने यह भी बताया कि गायब होने के बाद से ही पुत्री रेणु की लगातार खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उसने चंद्रमंडीह थाने में शिकायत दी थी. चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामला दर्ज होने के बाद जसीडीह थाने की पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें