Advertisement
देवघर : बेटे की चाहत में बेटी होने से नफरत की आग में जल रहा कलियुगी पिता ने जन्म के 35 दिन बाद ही दुधमुंही बेटी प्रियंका कुमारी को गला घोंट कर मार डाला. इस घटना के मानवता को शर्मसार कर दिया है. लोग य
देवघर : बेटे की चाहत में बेटी होने से नफरत की आग में जल रहा कलियुगी पिता ने जन्म के 35 दिन बाद ही दुधमुंही बेटी प्रियंका कुमारी को गला घोंट कर मार डाला. इस घटना के मानवता को शर्मसार कर दिया है. लोग यही पूछ रहे हैं कि उस बच्ची का क्या कसूर था. […]
देवघर : बेटे की चाहत में बेटी होने से नफरत की आग में जल रहा कलियुगी पिता ने जन्म के 35 दिन बाद ही दुधमुंही बेटी प्रियंका कुमारी को गला घोंट कर मार डाला. इस घटना के मानवता को शर्मसार कर दिया है.
लोग यही पूछ रहे हैं कि उस बच्ची का क्या कसूर था. घटना नगर थाना क्षेत्र के ऊपर सिंघवा मुहल्ले में हुई है. घटना के बाद आरोपित पिता प्रसादी पंडित फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने के एएसआइ एसके वाजपेयी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस को दिये बयान में मृतक बच्ची की मां लक्खी देवी ने कहा है कि उसकी शादी बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के सुपहा गांव निवासी प्रसादी पंडित के साथ 12 जुलाई 2016 को हुई थी. 35 दिन पहले उसने बच्ची को जन्म दी थी.
प्रसव पूर्व उसे पति ने चांदन अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से रेफर करने के बाद उसे सदर अस्पताल देवघर लाया गया. सदर अस्पताल में ही बच्ची को जन्म दी थी. इसके बाद वह अपने मायके ऊपर सिंघवा में रह रही थी. बच्ची के जन्म के बाद से ही पति गुस्से में थे.
19 जुलाई की रात करीब आठ बजे उसके पति प्रसादी पंडित व ससुर भागवत पंडित आये. ससुर गांव में ही रहे और पति घर पर पहुंचे. उसने गोद से बच्ची को ले लिया व गला दबाकर खाट पर पटक दिया. लक्खी देवी ने सोचा कि बेटी सो गयी है. सुबह में उठी तो बच्ची को जगाने लगी. देखी कि बच्ची का शरीर कड़ा हो गया है. हो-हल्ला करने पर अन्य महिलाएं पहुंची.
उनलोगों ने बताया कि रात में ही प्रियंका की मौत हो गयी है. लक्खी का दावा है कि पुत्री होने के कारण ही पति ने उसकी हत्या कर दी. लक्खी के पिता ऊपर सिंघवा निवासी सुरेश पंडित ने बताया कि बच्ची को मारने के बाद दामाद रात में ही भाग गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घटना को लेकर नगर थाने में लक्खी के बयान पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम: सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया. बोर्ड में डॉ रंजन कुमार सिन्हा, डॉ सीके शाही व डॉ कुंदन शामिल थे. पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने बच्ची के सिर व गले के पिछले हिस्से में चोट पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement