देवघर : ऐसा देखा जा रहा है कि साइबर क्राइम करने वाले ज्यादातर अपराधी युवा होते हैं. वे पैसे की लालच में इस दलदल में धंसते जा रहे हैं तथा अपनी जिंदगी बर्बाद करने में लगे हैं. इससे बचाव के लिए गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के लॉ क्लब अॉफ डीएवी स्टूडेंट्स की अोर से आयोजन कार्यक्रम में विद्यालय की 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्र-छात्राअों ने हिस्सा लिया.
उन्हें साइबर क्राइम से बचाव के लिए आइटी स्पेशलिस्ट दीपक कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार साइबर क्राइम के जरिये अपराधी बैंक से हेराफेरी, सेक्सुअल हरासमेंट व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. इन गतिविधियों के शिकार लोगों का जीवन भी तबाह हो रहा है.
इससे बचने के उपाय बताये. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम एक ऐसी समस्या है, जिससे समाज का हर वर्ग प्रभावित होता जा रहा है. उसके निदान के लिए इस तरह के कार्यक्रम समाज हित में बड़े मददगार साबित होते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के लॉ क्लब के प्रभारी संजय कुमार पणिग्रही, आशुतोष कुमार, अभिषेक सूर्य, सबिना वैद्य, निरंजन कुमार सिंहा, काशीनाथ मुखर्जी की भूमिका प्रशंसनीय रही. यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर ने दी.