Advertisement
आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम
चितरा : चितरा जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मुर्गाबनी मोड़ पर मंगलवार की दोेपहर कोयला लेकर जा रहे डंपर से कुचल कर खून गांव निवासी विश्वनाथ मुर्मू (24) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि मोटा मुर्मू (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में चितरा पुलिस कोलियरी स्थित औषधालय लायी, […]
चितरा : चितरा जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मुर्गाबनी मोड़ पर मंगलवार की दोेपहर कोयला लेकर जा रहे डंपर से कुचल कर खून गांव निवासी विश्वनाथ मुर्मू (24) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि मोटा मुर्मू (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में चितरा पुलिस कोलियरी स्थित औषधालय लायी, जहां प्राथमिक इलाज कर देवघर रेफर कर दिया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों व परिजन बुधन मुर्मू, आनंद मुर्मू आदि ने मुआवजे की मांग करते हुए घंटों सड़क जाम कर दिया. इससे डंपर से कोयला ढुलाई पूरी तरह से बाधित हो गया. गाड़ी मालिक के मुआवजा दिये जाने पर सहमति जताये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है. इस मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, पशुपति कोल, मंजीत चौधरी, प्रसादी दास, कार्तिक रजक, पूरन सिंह, नरेश चंद्र महतो, तीरथ महतो, सुभाष महतो, मनोज यादव, यादव चंद्र धर, बबलू मरांडी, निमाय महतो, गौतम महतो, सोनेलाल सोरेन, प्रसेनजीत पाल समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
पालोजोरी . बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सालदाहा निवासी विंदेश्वरी राय (45) की मौत इलाज के क्रम में मेदांता रांची में हो गयी. उनके सिर में गंभीर चोट आयी थी़ 23 जून को बाइक दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट आयी थी़ परिजन इलाज के लिए देवघर ले गए थे़ बाद में कृषि मंत्री रणधीर सिंह के प्रयास से उसे इलाज के लिए रांची मेदांता में 24 जून को भर्ती कराया गया था़
आठ जुलाई की शाम सात बजे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात को मृतक का शव गांव पहुंचा़ शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया़ मृतक की पत्नी तुलसी देवी, छोटी पुत्री श्वेता कुमारी व विवाहिता पुत्री पिंकी कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो था. परिजनों ने बताया कि कृषि मंत्री नेे इलाज में काफी आर्थिक सहयोग किया़ वहीं मंत्री के निर्देश पर किशोर मंडल ने भी सहयोग किया़ छोटी पुत्री श्वेता कुमारी रांची रिम्स में एएनएम की पढ़ाई कर रही है.
डेढ़ लाख मुआवजे पर हटा जाम
पालोजोरी : बाइक की टक्कर में फाड़ासिमल गांव निवासी बजरंग महतो की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग को फाड़ासिमल गांव के पास जाम कर दिया़ सड़क जाम दिन के 3़ 45 बजे शुरू हुई़ जाम के कारण दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गयी. जाम हटाने के लिए थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीआइ एलोइस टोप्पो, सीताराम टुडू, के अलावा कृषि मंत्री के कार्यकर्ता संतोष साह, भुरकुंडी मुखिया रंजीत बास्की, बंसबुटिया मुखिया दाउद आलम, कुंजोड़ा मुखिया अनुराग आनंद आदि पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाने का प्रयास किया, लेकिन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे़ लोगों की मांग थी कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक चालक से मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये मिले.
बाइक चालक से मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा डेढ़ लाख व श्राद्ध कर्म के लिए अलग से 10 हजार रुपये दिलाने पर सहमति बनी. इसके बाद सड़क जाम शाम 7़ 15 बजे खत्म हुआ. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को प्रावधान के तहत 20 हजार रुपये खाते में व पारिवारिक लाभ के तहत राशि देने व विधवा पेंशन देने की बात हुई़ मौके पर कृषि मंत्री से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी गयी. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना दी और अपनी ओर आर्थिक मदद करने व सरकारी सहायता दिलाने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement