Advertisement
मोहनपुर में साइबर ठगों की तलाश
देवघर : मोहनपुर व रिखिया इलाके में साइबर ठगों की तलाश में दो राज्यों की पुलिस पहुंची है. बैंक अधिकारी बनकर लाखों रुपये की साइबर ठगी के मामले में सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर स्थित खमरिया के थाना प्रभारी एस सिंह चुल्हिया गांव में एक युवती के तलाश में पहुंचे. घर वालों ने पुलिस […]
देवघर : मोहनपुर व रिखिया इलाके में साइबर ठगों की तलाश में दो राज्यों की पुलिस पहुंची है. बैंक अधिकारी बनकर लाखों रुपये की साइबर ठगी के मामले में सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर स्थित खमरिया के थाना प्रभारी एस सिंह चुल्हिया गांव में एक युवती के तलाश में पहुंचे. घर वालों ने पुलिस को बताया कि युवती की शादी हो चुकी है, वह ससुराल में है.
पुलिस को वापस लौटना पड़ा. एमपी पुलिस के अनुसार खमरिया थाना में कांड संख्या 220/17 धारा 420 के तहत युवती के नाम से मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार इस युवती के नाम से जारी सिम का प्रयोग कर लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई है. दूसरे मामले में रिखिया थाना के ठढ़ियारा गांव में यूपी पुलिस ने छापेमारी की. ठाढ़ियारा गांव में पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही कई युवक गांव छोड़ कर फरार हो गये. ठढ़ियारा गांव में पहले भी पुलिस साइबर ठग को गिरफ्तार किया था. यह गांव साइबर ठगों का जोन बन गया है.
पिंकल की तलाश में छापेमारी
बसडीहा गांव में स्थानीय पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पिंकल नामक युवक की तलाश में छापेमारी की. लेकिन पिंकल घर पर नहीं मिला. पुलिस ने पिकंल की तलाश में त्रिकुट पहाड़ व सिरसा इलाके में भी छापेमारी की, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस पिंकल की संपत्ति के बारे में भी पता लगा रही है. साथ ही सिरसा व बैंक मोड़ के साइबर ठग के बारे में पूछताछ की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement