देवघर : श्रावणी मेले के दौरान स्टेशन परिसर पर आग पर काबू पाने के लिए जसीडीह आरपीएफ पोस्ट के समीप बुधवार को सुरक्षाबलों ने मॉक ड्रिल की. इसमें जसीडीह, मधुपुर व जामताड़ा के आरपीएफ पुलिस जवान व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. डिवीजन की ओर से प्रशिक्षक उत्पल राय व राजीव कुमार ने पुलिसकर्मियों को बताया कि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान कर्मी साहस के साथ सावधानी पूर्वक से आग पर नियंत्रण पायें. परिसर में आसपास के क्षेत्रों पर ध्यान रखकर यात्रियों को सावधानी पूर्वक हटा दें.
साथ ही बताया कि आगजनी कि घटना के दौरान यंत्रों को सात-आठ फीट की दूरी से अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करें. जिससे अपने बचाव के साथ आग पर काबू पाया जा सके. आग पर काबू पाने के लिए यंत्रों का प्रयोग करने के पूर्व हवा की दिशा के अनुसार यंत्रों का इस्तेमाल करें. इस दौरान जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, मानस मिश्रा, मधुपुर इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, एसआइ अनिल मिश्रा, शशि कुमार दास, एके सैनी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.