चार दिन पहले पूरी कर लें तैयारी
Advertisement
महीने के अंत तक एक साथ 3250 ब्रांच में सेवा होगी चालू
चार दिन पहले पूरी कर लें तैयारी देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा की तथा आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि श्रावणी मेले से संबंधित सभी तैयारी तीन से चार दिन पहले ही पूरी कर लें. श्रावणी […]
देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा की तथा आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि श्रावणी मेले से संबंधित सभी तैयारी तीन से चार दिन पहले ही पूरी कर लें. श्रावणी मेला से संबंधित जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों एवं कांवरियों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. श्रावणी मेले के लिए लगाये जाने वाले एलइडी स्क्रीन के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं की जानकारी एलइडी स्क्रीन के माध्यम से दी जायेगी. इसके लिए 25 जुलाई तक एलइडी स्क्रीन इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लें.
समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ : विभागीय सचिव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में में बैठे व्यक्ति को सुगम एवं सुलभ रूप से प्राप्त हो. इसके लिए जनसंपर्क कार्य को और भी सुदृढ़ करने की सरकार की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में जनसंपर्क का कार्य बिल्कुल प्रभावी तरीके से होना चाहिए. साथ ही जनमानस में एक व्यापक प्रभाव होना चाहिए. उन्होंने एलइडी वाहन द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
फ्लैक्स, होर्डिंग के जरिये पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें : सचिव ने कहा कि एजेंसी को हर-हाल में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए डिस्प्ले टाइम कम से कम 12 घंटे सुनिश्चित करें. फ्लैक्स, होर्डिंग के माध्यम से पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. इसके लिए उन्होंने प्रत्येक पंचायत मुख्यालय एवं चौक-चौराहों पर कम से कम दो हाेर्डिंग लगाये. उन्होंने प्रत्येक महीने नवीन फ्लैक्स व होर्डिंग से जनमानस को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने का निदेश सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement