Advertisement
मां ललिता अस्पताल के सीइओ व एडमिनिस्ट्रेटर पर एफआइआर
देवघर : सवेरा कैंसर केयर क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर पटना के ऑनको सर्जन डॉ वीपी सिंह ने नगर थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में मां ललिता अस्पताल के सीइओ आदित्य चंदेल समेत एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत चंदेल व शिवदत्त शर्मा को आरोपित बनाया गया है. डॉ सिंह ने बताया […]
देवघर : सवेरा कैंसर केयर क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर पटना के ऑनको सर्जन डॉ वीपी सिंह ने नगर थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में मां ललिता अस्पताल के सीइओ आदित्य चंदेल समेत एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत चंदेल व शिवदत्त शर्मा को आरोपित बनाया गया है.
डॉ सिंह ने बताया कि 12 मई 2017 से 25 अक्तूबर 2017 तक की अवधि में उन्होंने मां ललिता अस्पताल देवघर में मरीजों का इलाज किया था. इस अवधि के लिए मां ललिता अस्पताल की ओर से सेवा फीस के तौर पर डॉ वीपी सिंह को कुल 10,09,000 रुपये का भुगतान होना था. किंतु, अस्पताल की तरफ से मात्र 2,80,000 रुपये का ही भुगतान किया गया.
शेष राशि 7,29,000 रुपये का भुगतान करने से स्पष्ट इन्कार किया जा रहा है. आवेदक ने शिकायत के साथ की गयी कार्य विवरणी तिथिवार और राशि सहित विस्तृत जानकारी थाने में उपलब्ध करायी है. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement