जीवनाबांध गांव के लीपीटांड़ टोले के सात घरों को पहुंचाया नुकसान
Advertisement
हाथियों के झुंड ने सात घरों को किया ध्वस्त, दहशत
जीवनाबांध गांव के लीपीटांड़ टोले के सात घरों को पहुंचाया नुकसान मशाल जला कर व पटाखे फोड़ कर काटी रात पीड़ितों ने वन विभाग से मांगा मुआवजा पालोजोरी : शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने जीवनाबांध गांव के लीपीटांड़ टोला के सात आदिवासियों के घरों को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार की रात […]
मशाल जला कर व पटाखे फोड़ कर काटी रात
पीड़ितों ने वन विभाग से मांगा मुआवजा
पालोजोरी : शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने जीवनाबांध गांव के लीपीटांड़ टोला के सात आदिवासियों के घरों को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया. शुक्रवार की रात को हाथियों का झुंड फुलजोरी पहाड़ से उतर कर जीवनाबांध होते हुए आगे की ओर बढ़ रहा था़ इसी क्रम में रात के करीब 12 बजे के झुंड ने जीवनाबांध के मोहन हांसदा, चुनू हांसदा, गिरधारी सोरेन, शिवशंकर सोरेन, सरजू सोरेन, सुनील सोरेन, ठकराल हेंब्रम के घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखा अनाज खा गये व इधर-उधर बिखेर कर बर्बाद कर दिया़ ग्रामीणों ने किसी तरह से मशाल जला कर व पटाखा फोेड़ कर हाथियों को रात में गांव से बाहर किया़ इसके बाद हाथियों का झुंड सारठ प्रखंड की ओर रुख कर गया. पीड़ितें ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की की. वन विभाग के अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement