Advertisement
बीएड व इंटरमीडिएट में पढ़ रहे तीन भाई-बहन को नहीं मिली छात्रवृत्ति
देवघर : देवघर प्रखंड के अजबरायडीह के रहने वाले कांग्रेस दास के बेटे दशरथ दास बीएड की जबकि हरिश्चंद्र दास व बेटी पार्वती कुमारी इंटरमीडिएट में अध्ययनरत है. पिता खेती के साथ मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं. अध्ययनरत तीनों संतान योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालय व […]
देवघर : देवघर प्रखंड के अजबरायडीह के रहने वाले कांग्रेस दास के बेटे दशरथ दास बीएड की जबकि हरिश्चंद्र दास व बेटी पार्वती कुमारी इंटरमीडिएट में अध्ययनरत है. पिता खेती के साथ मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं. अध्ययनरत तीनों संतान योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालय व बैंकों का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं.
लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्रवृत्ति लेने व न्याय के लिए सभी भाई-बहन ने डीसी को पत्र लिखा है. डीसी को लिखे गये पत्र में दशरथ दास ने बताया कि जसीडीह बीएड कॉलेज के अंतिम वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण कॉलेज का फीस बकाया है. जिस कारण परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. बीएड कोर्स का 2016-17 व 2017-18 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है. छोटा भाई हरिश्चंद्र दास व बहन पार्वती कुमारी पंडित वर्तमान में पंडित विनोदानंद झा इंटर मेमोरियल कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट में अध्ययनरत हैं.
उन्हें भी वर्ष 2016-17 व 2017-18 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिला कल्याण कार्यालय छात्रवृत्ति की राशि बैंक में भेज दिये जाने की बात कही जाती है बैंक जाने पर खाता में पैसा नहीं आने के बारे में कह दिया जाता है. कल्याण विभाग व बैंक का चक्कर लगाते-लगाते थक गये हैं. उन्होंने डीसी से छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement