7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदी कॉलोनी के लोगों को डराती है बारिश

देवघर : बीती रात बारिश होने से नंदन पहाड़ के नंदी नगर कॉलोनी के एक दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया. जलजमाव के कारण पहले से ही कॉलोनी के लोग परेशान थे. लेकिन, कुछ ही देर बाद शीशम का पेड़ बिजली तार पर गिर गया. इससे पूरे कॉलोनी में अंधेरा पसर गया. लोगों […]

देवघर : बीती रात बारिश होने से नंदन पहाड़ के नंदी नगर कॉलोनी के एक दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया. जलजमाव के कारण पहले से ही कॉलोनी के लोग परेशान थे. लेकिन, कुछ ही देर बाद शीशम का पेड़ बिजली तार पर गिर गया. इससे पूरे कॉलोनी में अंधेरा पसर गया. लोगों ने किसी तरह तो रात काटी. कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दूसरे दिन भी पानी जमा रहा.
इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों ने पार्षद भारती देवी को परेशानी बतायी व कॉलोनी की स्थिति पर नाराजगी जतायी. पार्षद ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. नंदी नगर के बलवीर महाराज, नूतन देवी, सुलोचना देवी, सुनीता देवी, काजल देवी आदि एक दर्जन लोगों ने जल जमाव से निजात दिलाने की अपील की है.
बादल देखते ही सामान सहेजने लगते हैं लोग
एक तरफ जहां लोग बारिश का इंतजार करते हैं वहीं दूसरी तरफ नंदी कॉलोनी के लोगों को बारिश के नाम से ही डर लगने लगता है. जलजमाव नंदी कॉलोनी के लोगों के लिए कोई नई समस्या नहीं है. आसमान में बादल देखते ही लोग सबसे पहले अपने घरों के सामान सहेजने में लग जाते हैं. जब भी बारिश होती है कॉलोनी में पानी जमा होने लगता है, जो लोगों के घरों में घुस जाता है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की नींद गायब हो जाती है. लोग रात भर जागने को विवश हैं. अपनी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि या फिर निगम पहुंचते हैं तो उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दे दिया जाता है और यह आश्वासन अगली बारिश तक चलता रहता है. लोगों में निगम के रवैये पर भी नाराजगी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel