15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया एम्स और एयरपोर्ट का तोहफा, पीएनजी योजना में भी किया शामिल

देवघर-रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एम्स तथा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का सिंदरी से ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान गिरिडीह के साथ-साथ देवघर को पीएनजी (पाइप लाइन के द्वारा रसोई गैस की आपूर्ति) योजना में शामिल करने की घोषणा की गयी. एम्स स्थल देवीपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इसमें […]

देवघर-रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एम्स तथा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का सिंदरी से ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान गिरिडीह के साथ-साथ देवघर को पीएनजी (पाइप लाइन के द्वारा रसोई गैस की आपूर्ति) योजना में शामिल करने की घोषणा की गयी. एम्स स्थल देवीपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.
इसमें सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार, समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल हुए. शिलान्यास के लाइव प्रसारण से पहले सभी अतिथियों ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएनजी योजना में गिरिडीह जिले के साथ-साथ देवघर जिले को भी शामिल किया गया है. अब यहां के लोगों को भी रसोई गैस पाइप लाइन के जरिये मिलेगा. यह बड़ी सौगात है.
किसने क्या कहा
यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन : पालिवार
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि आज का दिन देवघर ही नहीं, बल्कि झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. इसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां के लोगों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. हमलोगों के लिए यह गौरव व हर्ष की बात है.
पड़ोसी राज्यों को भी फायदा : डॉ मरांडी
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि देवघर में एम्स व हवाई अड्डा का निर्माण संताल परगना के विकास में अमूल्य योगदान देगा. 1103 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण एवं 441 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. इसका लाभ न सिर्फ संताल परगना के लोगों को मिलेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को इसका भरपूर फायदा होगा. इससे रोजगार के द्वार खुलेंगे.
सामूहिक प्रयास से मिला एम्स : रणधीर
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि एम्स व एयरपोर्ट विलंब से मिला. यह संताल परगना के लोगों का वाजिब हक था. यह किसी व्यक्ति विशेष के प्रयास से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देता हूं. एम्स बनने से न सिर्फ झारखंड बल्कि पूर्वांचल, बिहार, बंगाल आदि जगहों के लोगों को इलाज कराने में आसानी होगी.
आज का दिन हमेशा याद रखा जायेगा : डॉ निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि 25 मई 2018 का दिन झारखंड के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा. एम्स व एयरपोर्ट निर्माण का सौगात निश्चित रूप से यहां के लोगों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी इसका भरपूर फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पीएनजी योजना में गिरिडीह जिले के साथ-साथ देवघर जिले को भी शामिल किया गया है. अब यहां के लोगों को भी रसोई गैस पाइप लाइन के जरिये मिलेगा. यह बड़ी सौगात है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel