19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टमर केयर कर्मी बन करते थे साइबर ठगी

क्राइम. ठगी के पैसे का बंटवारा करते दो धराये, 25 हजार नकद, सिम, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद पालोजोरी : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और परेशानी आने पर कस्टमर केयर से संपर्क करते हैं तो सचेत हो जाएं. हो सकता है फोन उठाने वाला आपके खाते से राशि गायब कर आपकी परेशानी दोगुनी कर […]

क्राइम. ठगी के पैसे का बंटवारा करते दो धराये, 25 हजार नकद, सिम, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद

पालोजोरी : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और परेशानी आने पर कस्टमर केयर से संपर्क करते हैं तो सचेत हो जाएं. हो सकता है फोन उठाने वाला आपके खाते से राशि गायब कर आपकी परेशानी दोगुनी कर दे. थाना क्षेत्र के कसरायडीह गांव से पुलिस ने जब साइबर ठगी के रुपये का बंटवारा करते शहादत अंसारी व जामताड़ा के विवेक मंडल को गिरफ्तार किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये. शहादत ने अपना फोन नंबर स्नैपडील, गोआइबीबो, क्लब फैक्ट्री आदि कई आॅनलाइन शॉपिंग कंपनियों में रजिस्टर कर रखा था. यहां तक कि इपीएफओ के कस्टमर केयर में भी अपना फोन नंबर रजिस्टर करा लिया था.
ग्राहक अपनी समस्या सुनाने के लिए ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर में फोन करते थे तो दूसरी तरफ साइबर ठग फोन उठाकर सारी जानकारी हासिल कर ग्राहक के बैंक खाते से रुपये निकाल लेते थे. विवेक मंडल शहादत को आइडी उपलब्ध कराता था. जिसमें साइबर ठगी के पैसे ट्रांसफर होते थे. इसके एवज में विवेक 40 प्रतिशत पैसा रख कर बाकी पैसे शहादत को लौटा देता था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों युवक के पास से नकद 25 हजार रुपया, सिम सहित छह मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड समेत बिग बाजार के सात एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड आदि बरामद किये हैं. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में दो युवक साइबर ठगी के पैसे का बंटवारा करने वाले हैं. एएसआइ ललन कुमार व निर्भय सिंह के साथ गांव पहुंचे तो मुबारक अंसारी के घर में दोनों युवकों को देखा. पुलिस ने दोनों को पकड़ा. कसरायडीह गांव के मुबारक अंसारी का बेटा शहादत अंसारी व दूसरा जामताड़ा जिला का जामबाद निवासी विवेक मंडल है.
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में रजिस्टर करा रखा था फोन नंबर
ग्राहक कस्टमर केयर समझकर करते थे फोन
ठग हासिल कर लेते थे बैंकिंग डिटेल
साइबर ठग ठगी के अपना रहे रोज अनूठे तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें