दो से 16 मई तक होना था मूल्यांकन कार्य
Advertisement
अब भी 11 हजार से अधिक काॅपियों की होनी है जांच
दो से 16 मई तक होना था मूल्यांकन कार्य देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक)की अोर से देवघर के आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय व आरमित्रा प्लस टू स्कूल में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाअों की जांच चल रही है. दो मई से 16 मई तक निर्धारित समय के बीच दोनों विद्यालयों में तकरीबन 1.15 लाख […]
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक)की अोर से देवघर के आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय व आरमित्रा प्लस टू स्कूल में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाअों की जांच चल रही है. दो मई से 16 मई तक निर्धारित समय के बीच दोनों विद्यालयों में तकरीबन 1.15 लाख उत्तर पुस्तिकाअों की जांच होनी थी, मगर 16 मई की तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी लगभग 13-14 हजार काॅपियों की जांच होनी शेष है. विभागीय सूत्रों की मानें तो इसके लिए परीक्षक जिम्मेवार हैं, क्योंकि दोनों ही मूल्यांकन केंद्रो में 20-25 परीक्षक समय रहते योगदान ही नहीं दिये. विभाग ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन भी नहीं लिया. जबकि आधा समय गुजर जाने के बाद उन्होंने योगदान दिया. इस वजह से कॉपी जांच प्रभावित हुई.
कहते हैं आरडीडीइ
देवघर के दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों में कॉपी की जांच चल रही है. समय समाप्त हो गया तो कोई चिंता की बात नहीं है. कॉपी की जांच होनी है, इसके लिए जांच की अवधि बढ़ायी जायेगी. फिलहाल जिन केंद्रों में संबंधित विषय की कॉपी की जांच हो गयी है, वैसे केंद्रों से शिक्षकों को दूसरे केंद्रों में जांच के लिए भेजा जा रहा है. ताकि सीबीएसइ रिजल्ट से पहले हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट निकाला जा सके. इसके लिए जांच होते ही नंबरों को जैक के कार्यालय भेज दिया जा रहा है. ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो व रिजल्ट का काम चलता रहे.
– अशोक शर्मा, आरडीडीइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement