चितरा : एस पी माइंस चितरा कोलियरी का द्वितीय पक्षीय सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने वार्षिक निरीक्षण किया. समिति ने सुरक्षा को लेकर कोलियरी के अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसीएल सुरक्षा बोर्ड के यूनियन प्रतिनिधि बीएमएम से अंगद उपाध्याय, कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड मेंबर से सबे आलम, सीटू से विनोद सिंह, एटक से कल्याण बनर्जी, यूटीयूसी से जितेन मंडल शामिल थे.
Advertisement
कोलियरी में जान-माल की सुरक्षा सबकी जवाबदेही
चितरा : एस पी माइंस चितरा कोलियरी का द्वितीय पक्षीय सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने वार्षिक निरीक्षण किया. समिति ने सुरक्षा को लेकर कोलियरी के अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसीएल सुरक्षा बोर्ड के यूनियन प्रतिनिधि बीएमएम से अंगद उपाध्याय, कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड मेंबर से सबे आलम, सीटू से विनोद सिंह, एटक से कल्याण […]
इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा अधिकारी बलभद्र प्रसाद व एमके राय भी पहुंचे थे.
जीएम पवन कुमार सिंह, अभिकर्ता बमबम सिंह, क्षेेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी यू एस तिवारी ने कोलियरी के सम्मेलन कक्ष में सुरक्षा को लेकर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये. जीएम सह कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार सिंह न कहा कि सुरक्षा हमारे सभी क्रियाकलापाें में शामिल है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच बहुत जरूरी है. जीएम ने कहा कि खनन कार्य व आसपास किसी को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाता है. इसके लिए जागरूकता फैलाया जाता है. कहा माइनिंग सबसे रिस्की जॉब होता है. कहा कि चितरा कोलियरी में जमीन का अभाव है, सुरक्षा के मानक में कमी है. फिर भी सुरक्षा को ध्यान मेें रखते हुए ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन करने का प्रयास करते हैं. अभिकर्ता बमबम सिंह ने कहा कि उत्पादन के दौरान कामगारों को चोट नहीं लगे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी यू एस तिवारी ने भी सुरक्षा को प्राथमिकता दी. निरीक्षण करने आये प्रतिनिधियों ने चितरा कोलियरी के वर्कशॉप, गिरिजा खदान, आउटसोर्सिंग के कार्यों, ऑटो सेक्शन आदि का निरीक्षण कर प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी टी कटारे, अभियंता कम्पनी पासवान, राजेश्वर सिंह, एस के सिंह, प्रबंधक ए के सिंह, सागर प्रसाद, आर के झा, एस नायक, मानिक पांडेय, यूनियन प्रतिनिधि अजय राय, गोपाल कृष्णा, द्रोण सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement