Advertisement
देवघर : योग दिवस के लिए मंगलतीर्थम बनाये गये स्टेट को-ओर्डिनेटर
देवघर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए देवघर के स्वामी मंगलतीर्थम् को भी स्टेट काे-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के लिए 25 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 71 वर्षीय स्वामी मंगलतीर्थम् 80 के दशक से […]
देवघर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए देवघर के स्वामी मंगलतीर्थम् को भी स्टेट काे-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के लिए 25 लाख से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
71 वर्षीय स्वामी मंगलतीर्थम् 80 के दशक से ही योग के प्रचार-प्रसार के लिए जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड, नीजरलैंड, रूस, पुर्तगाल सहित कनाडा, चीन आदि दुनिया के कई देशों में सक्रिय योगदान देते रहे हैं. हाल के दिनों में लखनऊ की एक संस्था ने उन्हें योग रत्न अवार्ड दे कर भी सम्मानित किया है. स्वामी मंगलतीर्थम ने बताया कि राज्य के 29 जिलों में दो-दो को-अॉर्डिनेटर बनाये गये हैं. जिला स्तर पर एक-एक को-ऑर्डिनेटर 20-20 योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराये गये हैं. कम से कम 500 प्रतिभागियों को योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार करेंगे.
योग एक विज्ञान है
उन्होंने कहा कि योग एक विज्ञान है और इसे किसी धर्म से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. जिस कारण योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने का अभियान 20 मई से 21 जून तक चलेगा. अभियान के तहत देवघर जिले में 30 व गोड्डा जिले में 30 स्कूलों को चयनित किया गया है. उसी प्रकार से गिरिडीह में चयन की प्रक्रिया चल रही है. इन चयनित स्कूलों के बच्चों को योग शिक्षक योग की शिक्षा देंगे.
रिसोर्सपर्सन के तौर पर कई विवि में कराते हैं अध्यापन : स्वामी मंगलतीर्थम् भारत सरकार के रिसोर्स पर्सन के तौर पर देश के विश्व विद्यालय में योग के प्रोफेसर के तौर पर एमए व एमएससी लेवल पर योग की अध्यापन कराते हैं. वे बिहार स्कूल अॉफ योगा, मुंगेर के अवकाश प्राप्त आचार्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement