Advertisement
मरीजों को हुई परेशानी, तो कार्रवाई
देवघर :सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने उद्देश्य से मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में बैठक की. सीएस ने बैठक में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का कड़ा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर व कर्मी समय पर अस्पताल आयें तथा ओपीडी व अपने कार्यभार को सुचारु रूप से […]
देवघर :सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने उद्देश्य से मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में बैठक की. सीएस ने बैठक में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का कड़ा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर व कर्मी समय पर अस्पताल आयें तथा ओपीडी व अपने कार्यभार को सुचारु रूप से संचालित करें. ओपीडी या आपातकालीन स्थिति में समय पर नहीं आये या गायब रहे तो वैसे डॉक्टर व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कर्मी तालमेल बनाकर कार्य करें. इलाज के लिए सदर अस्पताल में लोगों को समुचित व्यवस्था करें. सीएस ने कहा कि वार्ड में भर्ती मरीजों की देखभाल समय पर करें, ताकि मरीजों काे परेशानी नहीं हो. साथ ही कहा कि पांच मई को हुई घटना दोहरायी नहीं जाये, इसे ध्यान में रखें. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार, डॉ बीपी सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ प्रभात रंजन, डॉ सुषमा बर्मा, डॉ प्रियंका, डॉ आरपी सिंह, अस्पताल मैनेजर चंद्रशेखर महतो, सांसद सलाहकार प्रिंस सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement