Advertisement
हंसडीहा-मोहनपुर नयी रेल लाइन का एक सप्ताह में टेंडर
देवघर : नयी दिल्ली में मंगलवार को रेलवे बोर्ड की बैठक हुई. इसमें जसीडीह जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ चहुंमुखी विकास का फैसला लिया गया. इस बैठक में शामिल हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि पटना-दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन को जसीडीह जंक्शन से चलाने पर विचार किया गया. हंसडीहा-मोहनपुर […]
देवघर : नयी दिल्ली में मंगलवार को रेलवे बोर्ड की बैठक हुई. इसमें जसीडीह जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ चहुंमुखी विकास का फैसला लिया गया.
इस बैठक में शामिल हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि पटना-दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन को जसीडीह जंक्शन से चलाने पर विचार किया गया. हंसडीहा-मोहनपुर नयी रेलवे लाइन का टेंडर एक सप्ताह में होगा. देवघर-अगरतल्ला ट्रेन जून तक चालू करने का निर्णय लिया गया. झाझा-डिब्रुगढ़ ट्रेन को वाया बांका-साहिबगंज चलाने पर विचार किया गया. चितरा-बासुकिनाथ नयी रेल लाइन के लिए राज्य सरकार से बात हो गयी है. टेंडर के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा. सर्वे किये गये पांच नयी रेल लाइन के लिए टेंडर हो गया है.
जसीडीह-देवघर जंक्शन में कई कार्यों की मंजूरी की आवश्यकता: अंब्रेला वर्क के तहत फेज तीन में 12 करोड़ की लागत से स्टेशन का विकास व सौंदर्यीकरण, आठ करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रीज व रैंप का निर्माण, एस्केलेटर, दक्षिण छोर से प्रवेश के लिए जमीन का अधिग्रहण, मधुपुर व शंकरपुर स्टेशन के बीच में अर्जुन नगर हॉल्ट बनाने एवं 86.5 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉम्प्लेक्स व वाशिंग पीट की आवश्यकता पर विचार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement