14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत फ्रांसिस देवघर में छात्र पर ट्यूशन का दबाव देने व पीटने वाला शिक्षक सस्पेंड

देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में एक शिक्षक ने कक्षा आठवीं (डी) के छात्र पीयूष गुप्ता पर ट्यूशन देने का दबाव बनाया. जब बात नहीं बनी तो शिक्षक ने छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया व उसके साथ मारपीट की. मारपीट से छात्र की पीठ व आंख के पास काला निशान पड़ गया. […]

देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में एक शिक्षक ने कक्षा आठवीं (डी) के छात्र पीयूष गुप्ता पर ट्यूशन देने का दबाव बनाया. जब बात नहीं बनी तो शिक्षक ने छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया व उसके साथ मारपीट की. मारपीट से छात्र की पीठ व आंख के पास काला निशान पड़ गया. छात्र ने बताया कि शिक्षक एविन सर ने उसके साथ मारपीट की.
अभिभावक बच्चे का इलाज कराने सदर अस्पताल ले गये. वहां से पुलिस के पास पहुंचे तब पूरा मामला सामने आया. अभिभावक ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी. प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. पीड़ित छात्र की मां मधु कुमारी ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर क्लास टीचर पर नौ अप्रैल व 13 अप्रैल को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में छात्र की मां ने दूसरी घटना में एक शिक्षिका पर भी पुत्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद बच्चे के अभिभावक ने छात्र को स्कूल से टीसी भी देने की मांग की है.
प्रिंसिपल पर भी लगाया गलत व्यवहार का आरोप
पीयूष की मां मंजू देवी ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने 16 अप्रैल को स्कूल के कक्ष में मिलने का समय दिया था. निर्धारित समय में मिलने से पहले प्रिंसिपल ने भी बच्चे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया अौर अभिभावकों के साथ भी गलत व्यवहार किया.
परिस्थिति खराब देख बच्चे की सुरक्षा व उसके भविष्य को देखते हुए अभिभावक ने बच्चे का स्थानांतरण पत्र (टीसी) की मांग की, तो स्कूल प्रबंधन ने न केवल टीसी देने से इन्कार कर दिया बल्कि शिक्षक को भी बचाने का प्रयास किया गया. इधर, 17 अप्रैल को भी प्राचार्य ने मिलने के लिए बुलाया था. मंजू देवी ने कार्रवाई की मांग की है.
प्रिंसिपल से मिले अभिभावक
छात्र की मां ने बताया कि इतना कुछ होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन की बात पर मंगलवार को स्कूल के प्रिंसिपल फादर कुरियन से मिले. जहां अभिभावकों ने पीयूष के अलावा अपने छोटे बेटे के लिए भी टीसी की लिखित मांग की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की अोर से दूसरे शिक्षकों को पीड़ित परिवार के घर भेज कर मान-मनौव्वल की कोशिश की गयी.
पीड़ित छात्र ने कहा
पीड़ित छात्र पीयूष कुमार ने बताया कि वह पूरनदाहा में पहले से ट्यूशन पढ़ता है. इस बीच ट्यूशन पढ़ाने की बात को लेकर नौ अप्रैल को पहली बार क्लास टीचर ने मारपीट की. इससे आंख के ऊपर चोट लग गया था. मम्मी-पापा ने इलाज कराया. फिर 13 को भी क्लास टीचर व एक अन्य ने भी हाथ मोड़ कर दीवार से सटाकर पीठ में मारा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें