15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हॉल में 14 टेबल पर होगी मतगणना

मधुपुर : मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप चंद्र किचिंगिया व एसडीओ एनके लाल ने नप चुनाव के प्रत्याशियों व अधिकारियों के साथ बैठक की. जिन मतदान केंद्रों पर औसत से 15 प्रतिशत या कम या अधिक मतदान हुआ उनकी समीक्षा की गयी. कुल 46 बूथों में दो ही बूथ ऐसे थे जहां औसत से 15 […]

मधुपुर : मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप चंद्र किचिंगिया व एसडीओ एनके लाल ने नप चुनाव के प्रत्याशियों व अधिकारियों के साथ बैठक की. जिन मतदान केंद्रों पर औसत से 15 प्रतिशत या कम या अधिक मतदान हुआ उनकी समीक्षा की गयी. कुल 46 बूथों में दो ही बूथ ऐसे थे जहां औसत से 15 प्रतिशत से कम या अधिक मतदान हुआ था. लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीच्यूट में 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ, जो औसत से काफी कम था. इसके अलावा एक बूथ पर औसत से अधिक मतदान हुआ.
हालांकि किसी प्रत्याशी ने आपत्ति नहीं की.अधिकारियों ने 20 अप्रैल को कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर भी सभी प्रत्याशी व उसके अभिकर्ता को आवश्यक निर्देश दिये. मतगणना के लिए तीन हॉल में 14-14 टेबल बनाये गये हैं. एक राउंड में सात वार्ड की मतगणना पूरी होगी. मधुपुर में कुल 23 वार्ड में ऐसे में चौथे चक्र में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा. वहीं हर राउंड में सात-सात वार्ड पार्षद सीट का मतगणना संपन्न होगी. मतगणना के लिए 126 कर्मी के अलावा आरओ समेत 30 अधिकारी भी लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त इवीएम लाने व ले जाने के लिए 14 मजदूर भी लगाये गये हैं.
मतगणना का कार्य 20 अप्रैल की सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा, लेकिन सभी प्रत्याशी व उसके अभिकर्ता आदि को सुबह सात बजे से पूर्व केंद्र में पहुंच जाना है. बैठक में अध्यक्ष पद की निर्वाची पदाधिकारी इंदु रानी, एआरओ अनिलसन लकड़ा, वार्ड के लिए निर्वाची पदाधिकारी निशा कुमारी, अमलजी, जोहन टुडू, रश्मि रंजन, धनंजय पाठक, पंकज कुमार के अलावा विभिन्न दलों के प्रत्यशी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें