22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के वार्ड 25 में 2537 मतदाता चुनेंगे अपना पार्षद

देवघर : देवघर नगर निगम के वार्ड नं 25 में सोमवार को उपचुनाव होना है. 24 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार-प्रसार बंद हो गया. इस वार्ड में दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसलिए दोनों के बीच सीधी मुकाबला है. लक्ष्मी देवी व मौसम देवी दोनों प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा […]

देवघर : देवघर नगर निगम के वार्ड नं 25 में सोमवार को उपचुनाव होना है. 24 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार-प्रसार बंद हो गया. इस वार्ड में दो ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसलिए दोनों के बीच सीधी मुकाबला है. लक्ष्मी देवी व मौसम देवी दोनों प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. प्रचार के दौरान घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की है.
दोनों के भाग्य का फैसला इवीएम में सोमवार को बंद हो जायेगा. इस बार 263, 234 व 268 तीन बूथ हैं. तीनों बूथों में कुल 2537 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, देर शाम में तीनों बूथों पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त देवघर सीओ जयवर्द्धन कुमार व मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सुबह छह बजे मॉक पोल कराया जायेगा तथा सात बजे से मतदान शुरू होगा.
तीन बूथों पर डाले जायेंगे वोट
देवघर : देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के उपचुनाव में सोमवार को तीन बूथों पर वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा. वार्ड क्षेत्र में मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कराने के लिए सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टिंयां इवीएम के साथ पहुंच गयी है. पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा शांतिपूर्ण मतदान तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी देवघर द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया है. चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां एवं शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें