देवघर : सदर अस्पताल के मरीज व अस्पताल कर्मी पेयजल सुविधा के नाम पर मात्र तीन आरओ पर निर्भर हैं. जबकि, स्वास्थ्यकर्मी बोतल बंद पानी पर निर्भर रहते हैं. जिले भर से लोग बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आते हैं. लेकिन, यहां आने के बाद मरीजों का इलाज तो होता है पर पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल में मात्र तीन ही आरओ मशीन लगा है. कुछ मरीज बाहर से बोतल बंद पानी का ही उपयोग करते हैं. जबकि अभी गर्मी दस्तक ही दे रहे हैं. अस्पताल में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इससे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल के पदाधिकारी व डॉक्टर बाहर के बोतल बंद पानी पर ही निर्भर है. अधिकारी व डॉक्टर पानी घर से लेकर आ रहे हैं या अस्पताल पहुंचते ही पानी खरीद कर मंगवाते हैं. उनसे कोई पीने के लिए पानी मांग दे, तो बड़ी ही मशक्कत से पानी निकाल कर देते हैं. जानकारी के अनुसार अस्पताल में कई अन्य आरओ मशीन है, जो रखरखाव के अभाव में खराब हो चुकी है. इसकी मरम्मत करायी जाये तो पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से एक भी चापानल अबतक नहीं लगाया जा सका है. जिस कारण अस्पताल में जल संकट गहराने की संभावना है.