देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड के एक सप्ताह बीत गये, अब तक नगर पुलिस कांड के नामजदों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने कई राउंड ताबड़तोड़ छापेमारी की. बावजूद कोई आरोपित हाथ नहीं लग सका.
हालांकि नगर पुलिस का दावा है कि कांड के सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट निर्गत हो चुका है. बावजूद आरोपितों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. गुरुवार को नगर पुलिस ने आजाद हत्याकांड के आरोपित कन्हैया झा के भाई व ऋषभ के पिता को थाना बुला कर पूछताछ की गयी. फिर भी कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लग सका है. अब पुलिस आगे की रणनीति बनाने में जुटी है. अगर शीघ्र इस कांड के आरोपित हाजिर नहीं हुए तो इश्तेहार व कुर्की वारंट लेने की प्रक्रिया करेगी.
बीएन झा पथ गोली कांड के फुटेज की हुई जांच
आजाद परिहस्त हत्याकांड में पुलिस सभी संभावनाओं को जोड़ कर लिंक की तलाश में जुटी है. बीएन झा पथ गोली कांड से भी मामले को जोड़ कर पुलिस देख रही है. उस घटना के फुटेज की पुलिस ने जांच की. कई बार क्लोज कर देखा किंतु कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली कांड की घटना में उसकी भी संलिप्तता की सूचना मिल रही थी. इसलिए उक्त फुटेज की जांच की गयी.
ऑटो स्टैंड में आजाद को किससे हुआ था विवाद
आजाद हत्याकांड में पुलिस मान चुकी है कि घटना के पीछे ऑटो स्टैंड का विवाद है. अब पुलिस यह तलाश करने में जुटी है कि ऑटो स्टैंड में आजाद के साथ किसका विवाद हुआ था. उस युवक की तलाश में पुलिस जुटी है. उक्त युवक से पुलिस पूछताछ करेगी.