देवघर : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में बेड की कमी हो जा रही है. इससे महिलाओं को परेशानी हो रही है. पिछले दो दिनों से अस्पताल के बरामदे पर महिलाओं के लिए बेड लगाया गया है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन महिला ओपीडी में लगभग एक सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिसका इलाज किया जाता है. जानकारी के अनुसार, दो दिनों में करीब 19 महिलाओं का ऑपरेशन, जबकि तीन सामान्य डिलिवरी हुई. इससे वार्ड के सभी बेड भर गये. इसके बाद महिलाओं के लिए छत के बरामदे पर बेड लगाया गया है.
सदर अस्पताल डिलिवरी वार्ड में बेड की कमी के कारण महिलाओं को छत के बरामदे पर रखा जा रहा है. इससे महिलाओं को परेशानी होने के साथ-साथ इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जा रहा है. अस्पताल के डिलिवरी वार्ड की समुचित व्यवस्था होने के कारण महिलाओं को इलाज में काफी परेशानी हो रही है.
सदर अस्पताल में कंस्ट्रक्शन के काम चल रहा है, इस कारण परेशानी हो रही है. हालांकि नीचे वार्ड में जल्द ही व्यवस्था की जायेगी.
– डॉ विजय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक