20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम में कैश नहीं, निकासी के लिए भटक रहे लोग

सरकारी सहित प्राइवेट बैंकों के कई एटीएम हैं बंद जिन एटीएम में कैश हैं, वहां लग रही लंबी कतार, निकल रहें सिर्फ बड़े नोट देवघर : संताल परगना के सभी जिलों में एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग कभी इस एटीएम, तो कभी उस एटीएम […]

सरकारी सहित प्राइवेट बैंकों के कई एटीएम हैं बंद

जिन एटीएम में कैश हैं, वहां लग रही लंबी कतार, निकल रहें सिर्फ बड़े नोट

देवघर : संताल परगना के सभी जिलों में एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग कभी इस एटीएम, तो कभी उस एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रुपये नहीं निकल रहे हैं.

देवघर, दुमका, पाकुड़ सहित अन्य जिलों में कमोबेश यही स्थिति है. देवघर में एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों काफी परेशान हैं. कुछ एटीएम में कैश हैं भी, तो उनमें लंबी लाइन लग रही है. पैसे निकालने में ग्राहकों के घंटों समय बर्बाद हो रहे हैं. होली की छुट्टी के बाद प्रत्येक बैंक के एटीएम में सीमित रुपये होने से अधिकांश ग्राहकों को काउंटर में प्रवेश से पहले ही वापस लौटना पड़ रहा है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में बनी इस किल्लत को लेकर जनता में रोष व्याप्त है. इस संबंध में राजद के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू ने कहा कि जिले में इस तरह की स्थिति पिछले एक माह से है.

पहले ही एसबीआइ प्रबंधन की अोर से शहर के कुछ प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित काउंटरों से रात के 10 बजे के बाद पैसों की निकासी बंद कर दी है. उसके बाद अब शहर के दर्जनों काउंटरों से या तो पैसों की निकासी नहीं हो रही है या इक्के-दुक्के काउंटर से रुपये निकल भी रहे हैं तो 500 या 2000 रुपये के नोटों के निकलने से परेशानी बढ़ गयी है.

काउंटरों में छोटे नोट नहीं होने से बढ़ी परेशानी

छोटे नोट नहीं निकलने के कारण आम लोग को एक बार फिर से नोटबंदी के दौर की याद दिला दी है. ग्राहक एटीएम से रुपये निकालने के लिए लंबी लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों की परेशानी से अधिकारियों को कोई मतलब नहीं रह गया है. इस समस्या से छोटे व बड़े तबके के व्यापारी, कर्मचारी, युवा, छात्र वर्ग समेत आम ग्राहक अधिक प्रभावित हैं. अधिकांश छात्र-छात्राएं घर से दूर पढ़ने को लेकर कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. माह का पहला सप्ताह होने के कारण विद्यार्थियों को किराये से लेकर अन्य सामान की खरीदारी करनी पड़ती है. ऐसे में एटीएम से रुपये नहीं निकलने से छात्र-छात्राअों को परेशानी हो रही है.

आरबीआइ से नहीं मिल रहे हैं नोट : करेंसी इंचार्ज

आरबीआइ की अोर से खपत के अनुसार करेंसी मुहैया नहीं कराये गये हैं. होली को देखते हुए आरबीआइ प्रबंधन की अोर से 23 फरवरी को करेंसी मुहैया कराने की बात कही गयी थी. मगर करेंसी नहीं मिलने से काउंटरों में बड़े नोट डाले गये हैं. एक-दो दिनों में हालात सामान्य होने की उम्मीद है.

– संजय केसरी, करेंसी इंचार्ज, एसबीआइ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel