22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरग्राउंड मकान बनाने के लिए की जा रही थी खुदाई

देवघर : लक्ष्मी मार्केट के उत्तरी छोर पर स्थित दुकान सह गोदाम का पिछला हिस्सा सोमवार दोपहर में अचानक ढह गया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. लक्ष्मी व गणेश मार्केट के बीच स्थित भूखंड पर अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन करने के लिए कई माह से गड्ढ़ा कर रखा गया था. यह गड्ढा लक्ष्मी मार्केट के उत्तरी […]

देवघर : लक्ष्मी मार्केट के उत्तरी छोर पर स्थित दुकान सह गोदाम का पिछला हिस्सा सोमवार दोपहर में अचानक ढह गया. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. लक्ष्मी व गणेश मार्केट के बीच स्थित भूखंड पर अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन करने के लिए कई माह से गड्ढ़ा कर रखा गया था. यह गड्ढा लक्ष्मी मार्केट के उत्तरी छोर की दुकान सह गोदाम की नींव से सटाकर किया गया है. इसी कारण इन दुकानों व गोदामों की पिछली दीवार अचानक दबने लगी और एकाएक ढह गयी. आसपास के लोगों के मुताबिक यह सब अचानक हुआ, जिस वक्त गोदाम में कोई नहीं थे. अगर गोदाम के अंदर कोई रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

घटना में सचिन रुंगटा सहित वीणा ट्रेडर्स, अर्जुन केडिया, विष्णु रुंगटा के संजय ट्रेडिंग व विनय ट्रेडर्स के बगल की तंबाकू गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं अन्य दुकानों में भी दरार आ गयी है. जिनकी दुकानों की क्षति हुई उनमें से अधिकांश में तेल व चावल का कारोबार चल रहा था. घटना में व्यवसायियों का काफी कुछ सामान बरबाद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये दुकानें करीब 40 वर्ष पुरानी है. घटना की जानकारी होते ही नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआइ प्रमोद सिंह, एसएन शर्मा, नागेंद्र शर्मा पीसीआर व गश्तीदल के साथ पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद भीड़ को किनारे कराया.

जांच के पश्चात थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए गड्ढ़ा जमीन मालिक विनोद नेवर द्वारा कराया गया है. इसके लिए उन्होंने निगम से कोई आदेश नहीं लिया था. अगर लक्ष्मी मार्केट के मालिक की तरफ से कोई शिकायत आयेगी तो अग्रेतर कार्रवाई होगी. बावजूद इस संबंध में वे लोग एसडीओ को रिपोर्ट करेंगे. ऐसे भीड़ वाले इलाके में बिना आदेश व नक्शा पास कराये, इस तरह का गड्ढ़ा खोदकर नहीं छोड़ना चाहिये. संयोग था कि घटना के वक्त कोई गोदाम के अंदर नहीं था. लक्ष्मी मार्केट बड़ी मंडी है, जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. थाना प्रभारी के अनुसार गणेश मार्केट की तरफ प्रवेश मार्ग में एक बिजली का पोल भी गड्ढ़ा से सटा हुआ है, जो कभी भी डैमेज हो सकता है. इसके लिये बिजली विभाग को भी थाना के स्तर से अवगत करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें