29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह पूर्व दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का मामला

पालोजोरी : दुधानी गांव में रविवार की रात सलामत अंसारी की पत्नी कुलसुम बीवी (30) का शव संदेहास्पद अवस्था में ससुराल से बरामद किया गया. मृतका के पिता दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महुआटांड़ निवासी मनुरुद्दीन मियां ने पालोजोरी थाना में दामाद सहित ससुराल पक्ष के पांच अन्य लोगों के खिलाफ पुत्री की […]

पालोजोरी : दुधानी गांव में रविवार की रात सलामत अंसारी की पत्नी कुलसुम बीवी (30) का शव संदेहास्पद अवस्था में ससुराल से बरामद किया गया. मृतका के पिता दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के महुआटांड़ निवासी मनुरुद्दीन मियां ने पालोजोरी थाना में दामाद सहित ससुराल पक्ष के पांच अन्य लोगों के खिलाफ पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया है़

घटना की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन ससुराल वाले फरार होे गये. उन्होंने बताया कि पुत्री की हत्या दामाद सलामत मियां दहेज के लिए परिजनों से मिलकर कर दी है़ बताया कि उसने वर्ष 1998 में पुत्री कुलसुम का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से दुधानी निवासी शराफत मियां के पुत्र सलामत अंसारी के साथ धूमधाम से की थी़ शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था़ शादी के बाद से ही दामाद दहेज के लिए मारपीट करने लगा़ इस दौरान 2017 के अक्तूबर माह में एक अन्य लड़की कारी बीवी के साथ शादी का प्रयास करने लगा़ इसकी शिकायत पुत्री ने उससे की. इस बात को लेकर गांव के लोगों के साथ पंचायत भी की गयी,

लेकिन उसने पंचायत नहीं मानी और कहा कि 50 हजार रुपये दो तब तुम्हारी बेटी को रखेंगे, नहीं देने पर जान से मार कर फेंक देंगे़ उसने पहले ही पालोजोरी थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया़ इसके बाद भी दामाद ने नहीं माना और कारी बीवी से दूसरी शादी कर ली़ इसके कारण उसकी बेटी से दामाद का झगड़ा चलने लगा़ इसके बाद 15 दिन पूर्व दामाद बेटी को प्रताड़ित करते हुए महुआटांड़ आया और बोला कि पांच हजार रुपये दो, नहीं तो तुम्हारी बेटी को जान से मार कर फेंक देंगे़ बेटी की ममता में दामाद को पांच हजार रुपये देकर विदा किया़ रविवार की रात करीब आठ बजे बेटी ने फोन कर बताया कि पति का मन साफ नहीं है़ इसके बाद सुबह करीब चार बजे उसके नाती ने फोन कर बताया कि उसकी मां मर गयी है़ सूचना पाकर दुधानी पहुंचे तो देखा कि पुत्री का शव खटिया पर पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर एक भी जेवर नहीं है़ इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें