22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव अप्रैल के दूसरे सप्ताह में

संघ की बैठक में लिया गया निर्णय देवघर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष बिमल किशोर दुबे की अध्यक्षता में जिला महासचिव की अध्यक्षता में हुई. संघ के वार्षिक चुनाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. साथ ही 24 फरवरी […]

संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
देवघर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष बिमल किशोर दुबे की अध्यक्षता में जिला महासचिव की अध्यक्षता में हुई. संघ के वार्षिक चुनाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. साथ ही 24 फरवरी को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वार्षिक चुनाव के सफल संचालन के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, बालकृष्ण चौधरी, जयराम सिंह, हरेराम कुमार, दिलीप कुमार दुबे के साथ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आम राय से संजय कुमार चुने गये.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सोनारायठाढ़ी एवं देवीपुर प्रखंड में डीडीओ के नहीं रहने के कारण प्रखंड के शिक्षकों को वेतन भुगतान में काफी परेशानी हो रही है. डीडीओ की ड्यूटी लगाने केे लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. पदाधिकारियों ने कहा कि मधुपुर में डीडीओ सेवानिवृत्त होने से भुगतान लंबित पड़ा है.
इसलिए शिक्षकों के हित में डीडीओ का पोस्टिंग किया जाये. बैठक में प्रमंडलीय महासचिव ओंकार सुधांशु, संयुक्त सचिव विनोद कुमार दास, संजय कुमार, गोपाल कापरी, हरेराम कुमार, अजय बलियासे, मनोज कुमार झा, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, विजय हांसदा, पिंकू राम, उदित नारायण हेंब्रम, मनोज कुमार, रामलखन यादव, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें