29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैकमैन की मौत, सुरक्षा सेमिनार में भाग लेने आया था मधुपुर

नालंदा बिहार निवासी, जगदीशपुर में कार्यरत मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में कार्यरत 50 वर्षीय ट्रैक मैन नागेश्वर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई उपेंद्र ने बताया कि शनिवार को मधुपुर के रेलवे स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता व सुरक्षा सेमिनार में शामिल होने के लिए आये थे. […]

नालंदा बिहार निवासी, जगदीशपुर में कार्यरत
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में कार्यरत 50 वर्षीय ट्रैक मैन नागेश्वर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई उपेंद्र ने बताया कि शनिवार को मधुपुर के रेलवे स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता व सुरक्षा सेमिनार में शामिल होने के लिए आये थे.
इसके बाद गिरिडीह सवारी ट्रेन से वापस जगदीशपुर जा रहे थे. उनकी तबीयत ट्रेन में ही अचानक खराब हो गयी. ट्रेन में ही वे सोते हुए गिरिडीह पहुंच गये. इसके बाद रेल कर्मियों ने नागेश्वर को ट्रेन से उतारा और इलाज के लिए मधुपुर रेलवे अस्पताल भेजा. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे बिहार के नालंदा जिले के मानपुर थाना के मुस्तफापुर के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी व पुत्री समेत परिजन अस्पताल पहुंचे. इधर रेल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. सूचना पर आसनसोल मंडल के एपीओ एके मिश्रा व कल्याण निरीक्षक आरके साह मधुपुर पहुंचे और मृतक के परिवार को तत्काल 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी.
क्या कृषि मंत्री पर कोई ट्रैफिक नियम लागू नहीं होता
चितरा
ये तस्वीर झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह की है. वे बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे हैं. उनके पीछे बैठे सज्जन चितरा पंचायत के मुखिया श्याम बाउरी है. मंत्री जी लोगों को न जाने कितनी सीख देते रहते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आयी तो सारे नियम-कानून व उपदेश ताक पर रख दिये. अभी कुछ दिन पहले हेलमेट नहीं पहन कर चलने वालों की पिटाई की खबर प्रभात खबर में छपी थी. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के लोगों की भारी फजीहत हुई थी, लेकिन मजाल है कि मंत्री जी पर कोई जुर्माना लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें