29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन शाखा को पुरुष-महिला में नहीं दिखता है अंतर!

महिला नाम में पुरुष तथा पुरुष नाम में है लगा महिला का फोटाे देवघर : नगर निगम शहरी क्षेत्रों में वोटर कार्ड मिलना शुरू हो गया है. हर वार्ड में वार्ड पार्षद के माध्यम से कार्ड का वितरण किया जा रहा है. कार्ड देख कर लोग परेशान हो रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में त्रुटियां […]

महिला नाम में पुरुष तथा पुरुष नाम में है लगा महिला का फोटाे

देवघर : नगर निगम शहरी क्षेत्रों में वोटर कार्ड मिलना शुरू हो गया है. हर वार्ड में वार्ड पार्षद के माध्यम से कार्ड का वितरण किया जा रहा है. कार्ड देख कर लोग परेशान हो रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में त्रुटियां मिल रही है. खास कर फोटो संबंधित गलतियां सर्वाधिक है. कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला की जगह पुरुष व पुरुष की जगह महिला का फोटो लगा दिया गया है. इसमें थोड़ी सी सावधानी से कई वोटरों को परेशानी से बचाया जा सकता था. इसकी अनदेखी की गयी. नाम पढ़ने से ही पता चल जाता है कि कौन नाम महिला का है और कौन नाम पुरुष का है. बावजूद दर्जनों गलतियां की गयी है.
केवल वार्ड नं 22 में एक दर्जन से अधिक वोटर कार्ड में गलतियां मिली है. इससे क्षेत्र की जनता परेशान है. सभी लोग पार्षद के पास नाराजगी जता रहे हैं. इस संबंध में पार्षद आशीष कुमार झा उर्फ कन्हैया झा ने बताया कि वार्ड की जनता कार्ड देख कर लेने से इंकार कर रहे हैं. उनका नाम सही है तो फोटो गलत है. फोटो सही है तो नाम गलत है. कहीं पति का नाम तो कहीं पिता का नाम गलत है. इतने दिनों बाद कार्ड बनने के बाद भी गलतियां हो रही है.
कमीशन का है खेल: कार्ड में त्रुटि पर आम धारणा है कि कमीशन के कारण ऐसा हो रहा है. कार्ड सुधारने पर 20 रुपये लेकर 50 रुपये तक शुल्क लेने का प्रावधान है. अतिरिक्त कमाई के कारण जान बुझ कर गलत किया जा रहा है.
लोड अधिक भी है गलती का कारण: कार्ड बनाने में कर्मियों की संख्या कम है. उनके पास काम का लोड अधिक है. प्रेशर में काम करने के कारण भी गलत हो रहा है. कई लोगों को कंप्यूटर की पूरी जानकारी नहीं है. वह भी वोटर बनाने का काम देख रहे हैं.
एक नजर वार्ड 22 के वोटर कार्ड के त्रुटियों पर
नाम लिंग फोटो
सुगंधा देवी स्त्रीलिंग पुरुष
महेंद्र कुमार पुरुष महिला
संतोष दत्ता पुरुष महिला
निरोज कुमार पुरुष महिला
शंकर कु सिन्हा पुरुष महिला
राजीव कु झा पुरुष बुजुर्ग
अमित कुमार पुरुष महिला
बॉबी देवी स्त्रीलिंग पुरुष
विनय प्रकाश पुरुष महिला
मोहन लाल मिश्रा पुरुष महिला
सोनम देवी स्त्रीलिंग पुरुष
त्रिपुरी चरण मिश्रा पुरुष महिला
क्या कहते हैं सीओ
अंचलाधिकारी जयवर्धन कुमार ने कहा कि अभी तक किसी की शिकायत नहीं आयी है. हम देखते हैं. एजेंसी के कारण गलत प्रिटिंग हुई है तो एजेंसी को सुधार करना होगा. इसमें कार्ड धारी को कोई शुल्क नहीं लगेगा. उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें