देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बिलासी इलाके में रहनेवाली बिहार अंतर्गत बांका जिले की एक युवती ने गिरिडीह में कार्यरत पुलिसकर्मी के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत एसपी को दी है. उसने एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. जिक्र है कि वर्ष 2012 में वह पीजी की छात्रा थी, तभी श्रावणी ड्यूटी में पहुंचे चतरा जिला निवासी उक्त पुलिसकर्मी से मुलाकात हुई. पहले उसने नौकरी दिलाने व बाद में शादी करने का प्रलोभन दिया. उस वक्त वह पुलिसकर्मी मोहनपुर जैप-5 में ट्रेनिंग कर रहा था.
प्रेमजाल में फंसाकर उसने संबंध बना लिया और किराये के कमरे बिलासी में रखने लगा. 2013 में उसकी पोस्टिंग गिरिडीह हो गयी. इस दौरान वह मिलने के लिए देवघर आता रहा. 2014 में उसने शादी कर ली. इसके बाद अप्रैल 2015 में एक बच्ची हुई. पुन: 2017 में दूसरे बच्चे को जन्म दी. अब उसने देवघर आना बंद कर दिया. मोबाइल पर कॉल करने पर टाल-मटोल करता है. सात जनवरी को दोनों बच्चों को लेकर उससे मिलने गिरिडीह गयी, तो अब दहेज के रूप में छह लाख रुपये की मांग करने लगा. एसपी से उस युवती ने न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए पुलिसकर्मी का डिटेल्स भी दिया है.